साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल के एक्स-पति ने की शादी, इनके संग लिए फेरे

Published : Jul 12, 2019, 03:59 PM IST
साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल के एक्स-पति ने की शादी, इनके संग लिए फेरे

सार

डायरेक्टर एएल विजय ने एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की। ये शादी चेन्नई में रिलेटिव्स के सामने हुई। सोशल मीडिया पर डायरेक्टर की शादी की तस्वीर पोस्ट होने के बाद सभी को इसकी जानकारी मिली। 

चेन्नई: साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल के एक्स हस्बैंड एएल विजय ने एक निजी समारोह में पेशे से डॉक्टर आर ऐश्वर्या के साथ शादी की। इस शादी में फिल्म जगत की कोई भी हस्ती शामिल नहीं हुआ। 


डायरेक्टर की ये शादी जुलाई से ही सुर्खियों में थी। कुछ वक्त पहले अपनी इस शादी की जानकारी देते हुए डायरेक्टर ने एक प्रेस नोट में बताया था कि वो इस शादी को लेकर काफी खुश हैं। उन्होंने उस वक्त ही ये साफ कर दिया था कि उनकी ये शादी एक प्राइवेट सेरेमनी होगी, जोकि जुलाई 2019 में होगी। उन्होंने बताया था कि ये अरेंज मैरेज है। आपको बता दें कि उनकी पत्नी आर ऐश्वर्या पेशे से एक डॉक्टर हैं।

 

हालांकि, इस शादी पर उनकी एक्स वाइफ अमाला पॉल का अब तक कोई रिएक्शन नहीं आया है। बताते चलें कि ए एल विजय और अमाला पॉल की शादी 2014 में हुई थी, लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया और ये दोनों फरवरी 2017 अलग हो गए। अमाला पॉल तमिल के अलावा तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। अमाला पहले भी कई फिल्मों में अपने किरदार को लेकर विवादों में रह चुकी हैं।

 

कुछ वक्त पहले ही अमाला पॉल फिल्म अदाई में नजर आईं थी। इसमें वो अपने रोल को लेकर काफी विवादों में भी रही थीं। दरअसल इस फिल्म में उन्होंने एक रेप पीड़िता का किरदार निभाया है और स्क्रिप्ट की डिमांड पर उन्हें एक न्यूड सीन भी देना पड़ा। फिल्म के टीजर में उनके न्यूड सीन की कुछ झलकियां थीं। इस सीन को लेकर काफी विवाद हुए थे।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Toxic Yash के साथ कार में बोल्ड सीन देने वाली हीरोइन, जानिए कौन है वो मिस्ट्री गर्ल?
The Raja Saab Worldwide Collection: 2026 की पहली 100 करोड़ी फिल्म बनी 'द राजा साब', जानिए कमाई