साउथ एक्टर Kartikeya ने गर्लफ्रेंड Lohita से की शादी, दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचे Chiranjeevi

Published : Nov 21, 2021, 05:02 PM IST
साउथ एक्टर Kartikeya ने गर्लफ्रेंड Lohita से की शादी, दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचे Chiranjeevi

सार

साउथ एक्टर कार्तिकेय गुम्माकोंडा (Kartikeya Gummakonda) गर्लफ्रेंड लोहिता के साथ 21 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए। कपल की शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस दौरान कार्तिकेय जहां क्रीम और गोल्डन कलर की शेरवानी में नजर आए, वहीं उनकी दुल्हन लोहिता भी मैचिंग साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 

मुंबई/हैदराबाद। साउथ एक्टर कार्तिकेय गुम्माकोंडा (Kartikeya Gummakonda) गर्लफ्रेंड लोहिता (Lohita) के साथ 21 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए। कपल की शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस दौरान कार्तिकेय जहां क्रीम और गोल्डन कलर की शेरवानी में नजर आए, वहीं उनकी दुल्हन लोहिता भी मैचिंग साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। कपल को आशीर्वाद देने साउथ के मेगा स्टार चिरंजीवी भी पहुंचे। 

बता दें कि कार्तिकेय (Kartikeya Gummakonda) ने अगस्त 2021 में हैदराबाद में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लोहिता (Lohita) के साथ सगाई की थी। सगाई की फोटो शेयर करते हुए कार्तिकेय ने लिखा था- मेरी बेस्ट फ्रेंड, जो अब मेरी जिंदगी भर की पार्टनर है, उसके साथ अपनी सगाई की अनाउंसमेंट करके बहुत खुश हूं। बता दें कि कार्तिक और लोहिता (Lohita) की पहली मुलाकात 2010 से NIT वारंगल में हुई थी। 

अपनी फिल्म ‘राजा विक्रमार्क’ (Raja Vikramarka) के प्री-रीलीज इवेंट में कार्तिकेय ने घुटनों के बल बैठकर लोहिता (Lohita) को प्रपोज किया था। इस दौरान कुछ फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था- एक पल जो मेरे दिल में हमेशा रहेगा। अब तक के अमेजिंग सफर के लिए धन्यवाद। 21 नवंबर से तुम मेरी पत्नी हो जाओगी और ये सोचकर ही मैं काफी एक्साइटेड हूं। 

2017 से कार्तिकेय ने शुरू किया करियर : 
वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिकेय ने 2017 में प्रेमाथो मी कार्तिक से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो आरएक्स 100, हिप्पी, गुना  369, गैंग लीडर, 90एमएल, चावू कबुरू छल्लगा जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। कार्तिकेय जल्द ही तमिल फिल्म वलिमई और राजा विक्रमरका में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा कार्तिकेय 2020 में बिग बॉस साउथ सीजन 4 में भी बतौर परफॉर्मर नजर आ चुके हैं। उन्होंने साउथ के कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं।

ये भी पढ़ें -

सहेली की संगीत सेरेमनी में Alia Bhatt ने पहना ऐसा ब्लाउज कि उड़ा मजाक, एक बोला- उर्फी जावेद बन रही हो

Aarti Chabria Birthday: पहले से भी ज्यादा खूबसूरत हो गई है Akshay Kumar की ये एक्ट्रेस, 2 साल पहले बसा लिया घर
Tusshar Kapoor Birthday: तो क्या Kareena Kapoor के आशिक का रोल करते-करते सच में उन्हें चाहने लगा था ये हीरो

आखिर क्यों रात में सोने से पहले पत्नी Aishwarya Rai से माफी मांगते है Abhishek Bachchan, अजीब है वजह

बिना मेकअप और अजीबोगरीब हालत में नजर आई Malaika Arora, इधर पापा-चाची संग दिखी Karisma Kapoor

किसी को भनक लगे बिना 10 साल छोटे इस शख्स के साथ Preity Zinta ने रचाई थी शादी, अब ऐसे बनी मां

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 Advance Booking: NBK की फिल्म का जबरदस्त क्रेज, एडवांस बुकिंग में बना रही रिकॉर्ड
Akhanda 2 के लिए NBK ने ली हीरोइन से 37 गुना ज्यादा फीस! जानिए किसे कितने रुपए मिले