इस सुपरस्टार के साथ काम करने को तैयार है दीपिका पादुकोण, बदले में फिल्म मेकर्स से मांगी इतनी मोटी रकम

Published : Jul 14, 2020, 07:06 PM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 09:40 AM IST
इस सुपरस्टार के साथ काम करने को तैयार है दीपिका पादुकोण, बदले में फिल्म मेकर्स से मांगी इतनी मोटी रकम

सार

साउथ सुपरस्टार प्रभास और दीपिका पादुकोण को लेकर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। खबर है कि दीपिका, प्रभास के साथ काम करने को तैयार है और इसके बदले उन्होंने काफी मोटी रकम मांगी है।फिल्म निर्देशक नाग अश्विन और प्रभास की 21वीं फिल्म को लेकर फैंस काफी क्रेजी हैं। प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज ने इस साल के शुरुआत में फरवरी में एक बड़े बजट के प्रोजेक्ट की घोषणा की थी और तब से कई नामों पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि फिल्म में लीड एक्ट्रेस की भूमिका कौन निभाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से संपर्क किया गया है।

मुंबई. भारत में कोरोना महामारी का असर कम नहीं हुआ है। यहां भी लोगों की हालत खराब है। सरकार ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन हटाकर अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बावजूद इसके आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच साउथ सुपरस्टार प्रभास और दीपिका पादुकोण को लेकर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। खबर है कि दीपिका, प्रभास के साथ काम करने को तैयार है और इसके बदले उन्होंने काफी मोटी रकम मांगी है।


21वीं फिल्म में होगी दीपिका
फिल्म निर्देशक नाग अश्विन और प्रभास की 21वीं फिल्म को लेकर फैंस काफी क्रेजी हैं। प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज ने इस साल के शुरुआत में फरवरी में एक बड़े बजट के प्रोजेक्ट की घोषणा की थी और तब से कई नामों पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि फिल्म में लीड एक्ट्रेस की भूमिका कौन निभाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से संपर्क किया गया है।


दीपिका ने मांगी मोटी रकम
खबरों के मुताबिक दीपिका इस फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गई हैं, लेकिन उन्होंने इस फिल्म के लिए मोटी रकम की मांग की है। अगर मेकर्स इस पर सहमति दिखाते हैं तो यह तेलुगु सिनेमा में काम करने वाली एक्ट्रेस के लिए काफी बड़ी रकम होगी। सुनने में यह भी आ रहा कि नाग अश्विन फिल्म में दीपिका को कास्ट करना चाहते हैं और उनके द्वारा मांगी गई रकम को देने के लिए तैयार हैं। हालांकि, दीपिका ने कितनी रकम मांगी है इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है। इस बीच, प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया है। 


फ्रेश जोड़ी पर्दे पर
नाग अश्विन की आखिरी फिल्म 'महानती' थी। यह फिल्म दिवंगत एक्ट्रेस सावित्री की बायोपिक थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। प्रभास और दीपिका की फ्रेश जोड़ी को बड़े परदे पर रोमांस करता देखने के लिए दर्शक भी बेताब हैं। प्रभास इससे पहले फिल्म 'साहो' में श्रद्धा कपूर के साथ नजर आए थे। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था। वहीं, दीपिका जल्द ही स्पोर्ट्स ड्रामा '83' में पति रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली है।


रिलीज हुआ अपकमिंग फिल्म का टाइटल
'बाहुबली' स्टार प्रभास की आने वाली फिल्म 'राधे श्याम' का टाइटल और फर्स्ट लुक निर्माताओं ने हाल ही में जारी किया है। इस फिल्म में प्रभास के साथ पूजा हेगड़े नजर आएंगी। इस जोड़ी को बड़े परदे पर साथ देखने के लिए दर्शक भी बड़ी बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। 

PREV

Recommended Stories

TV एक्ट्रेस का किडनैप? पति पर लगाए गंभीर आरोप
Thalapathy Vijay के करियर की सबसे लंबी फिल्म होगी जन नायगन, इतना है रनटाइम