500 करोड़ की आदिपुरुष से BOX OFFICE पर टकराएंगी इस साउथ सुपरस्टार की फिल्म, प्रभास को फिर झटका

Published : Oct 25, 2022, 07:43 AM ISTUpdated : Oct 25, 2022, 10:18 AM IST
500 करोड़ की आदिपुरुष से BOX OFFICE पर टकराएंगी इस साउथ सुपरस्टार की फिल्म, प्रभास को फिर झटका

सार

लगातार फ्लॉप हो रहे साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म आदिपुरुष 12 जनवरी 2023 को रिलीज हो रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि प्रभास की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने एक और साउथ स्टार की फिल्म रिलीज रही है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय से लगातार फेल हो रहे साउथ स्टार प्रभास (Prabhas) को अब एक और झटका लगने वाला है। सामने आ रही खबरों की मानें तो उनकी फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने साउथ सुपरस्टार विजय (Vijay) की फिल्म वारिसू (Varisu) आ रही है। रिपोर्ट्स के हिसाब से वारिसू भी उसी दिन सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रही है, जिस दिन आदिपुरुष रिलीज हो रही है। बता दें कि प्रभास की फिल्म आदिपुरुष 12 जनवरी 2023 को रिलीज हो रही है। इसके डायरेक्टर ओम राउत है। फिल्म में प्रभास के साथ कृति सेनन (Kriti Sanon) और सैफ अली खान ( Saif Ali Khan) लीड रोल में हैं। वहीं, वारिसू 2023 को पोंगल पर्व पर यानी 15 जनवरी को रिलीज हो रही है।


दिवाली के मौके पर अनाउंस की वारिसू की डेट
दिवाली के मौके पर वारिसू के प्रोड्यूसर ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की। मेकर्स ने बताया कि फिल्म वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में पोंगल हॉलिडे पर रिलीज की जाएगी। वहीं मेकर्स ने ये भी बताया कि वे फिल्म से जुड़ी जानकारी आने वाले समय में लगातार फैन्स के साथ शेयर करेंगे। मेकर्स ने दिवाली के मौके पर विजय की फिल्म का नया पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें वे एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि विजय की ये फिल्म तमिल वर्जन के साथ तेलुगु में भी उसी दिन रिलीज की जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो विजय की फिल्म वारिसू, प्रभास की फिल्म आदिपुरुष के बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करेंगी। प्रभास की रामायण पर आधारित फिल्म 12 जनवरी को रिलीज हो रही है। ये फिल्म पोंगल पर्व के दो दिन पहले रिलीज हो रही है। खबर है कि पोंगल पर अजीत कुमार भी अपनी फिल्म को रिलीज करने के मूड में नजर आ रहे हैं। अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।


रश्मिका मंदाना के साथ विजय
आपको बता दें कि ये साल विजय के लिए भी खास नहीं रहा है। करोड़ों के बजट में उनकी फिल्म बीस्ट बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। हालांकि, फिल्म ने अपने बजट से ज्यादा ही कमाई की। फैन्स पर उनकी फिल्म वारिसू का इंतजार कर रहे है। फिल्म में विजय के साथ रश्मिका मंदाना, प्रभु, सरथकुमार, श्रीकांत, शाम, जयासुधआ, खूशबू, संगीथा कृष, प्रकाश राज, योगी बाबू लीड रोल में हैं। 

 

ये भी पढ़ें
1 HIT को तरस रहे 450 Cr का घाटा करने वाले FLOP अक्षय कुमार का क्या काम आएगा BOX OFFICE पर ये पैंतरा?

दिवाली BOX OFFICE पर शाहरुख खान ने सबसे ज्यादा मचाया गदर, अक्षय-आमिर-सलमान सबको यूं दी पटखनी

लो बजट अक्षय कुमार की फिल्मों ने BOX OFFICE पर कूटे करोड़ों, 4 की कमाई में बन जाए KGF 2 जैसी 8 मूवी

 

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?