कोरोना की वजह से ज्यादातर राज्यों में सिनेमाघरों को बंद किया जा चुका है। हालांकि, कुछ फिल्में ऐसी भी है जिन्होंने महामारी के बाद भी थिएटर्स में धमाल मचाया। अब यहीं फिल्में ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है।
मुंबई. कोरोना की वजह से ज्यादातर राज्यों में सिनेमाघरों को बंद किया जा चुका है। हालांकि, कुछ फिल्में ऐसी भी है जिन्होंने महामारी के बाद भी थिएटर्स में धमाल मचाया। अब यहीं फिल्में ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। वैसे, आपको बता दें कि अब दर्शकों की नजरें ओटीटी पर ज्यादा है क्योंकि थिएटर्स बंद हो गए हैं। इस साल कई फिल्में और वेब सीरिज ओटीटी पर रिलीज होगी। आपको बता दें कि मलयालम फिल्म ब्रो डैडी (Bro Daddy) भी जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही है। इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब तेलुगु फिल्म अखंडा (Akhanda) भी ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ रही है। आने वाले दिनों में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों के लिए काफी धमाल होने वाला है।
अखंडा अब ओटीटी पर
2021 में रिलीज हुई फिल्म अखंडा ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया था। इसी वजह से अब मेकर्स इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का मन बनाया है। ये फिल्म 21 जनवरी को शाम 6 बजे से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा सकेंगी। बता दें कि अखंडा एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी और जबरदस्त एक्शन ने दर्शकों का दिल जीता। इस फिल्म को बोयापति श्रीनु ने नंदमुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) के साथ मिलकर लिखा और निर्देशित किया है। ये नंदमुरी बालकृष्ण के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म मानी जा रही है। इस फिल्म ने करीब 130 करोड़ रुपए की कमाई की।
26 जनवरी को रिलीज होगी ब्रो डैडी
ब्रो डैडी इस साल की सबसे चर्चित मलयालम फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ये फिल्म 26 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। ब्रो डैडी के ट्रेलर से साफ हो चुका है कि ये एक फैमिली फिल्म है, जिसमें मोनहलाल (Mohanlal) और पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) के साथ कल्याणी प्रियदर्शन लीड रोल में है। इस फिल्म का निर्देशन भी पृथ्वीराज ने किया है। फिल्म में कॉमेडी का भी जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा।
महाभारत के कृष्ण नीतीश भारद्वाज पत्नी से हुए अलग, बोले- तलाक मौत से ज्यादा तकलीफ देने वाला
तलाक की अनाउंसमेंट होते ही Rajnikanth की बेटी ने चेंज की अपनी प्रोफाइल फोटो, अब इनके साथ आ रही नजर