लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली की मोस्ट अवेटेड फिल्म आरआरआर का मेकिंग वीडियो रिलीज किया गया। वीडियो में देखा सकता है कि राजामौली फिल्म से जुड़ी हर छोटी से छोटी चीज पर अपनी नजरें रखे हुए है।
मुंबई. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की मोस्ट अवेटेड फिल्म आरआरआर (RRR) का मेकिंग वीडियो रिलीज किया गया। सामने आए वीडियो में भव्य सेट, आग की लपटे, काम करते सैकड़ों लोग और एक्शन सीन्स से भरा बड़ा है। वीडियो में देखा सकता है कि राजामौली फिल्म से जुड़ी हर छोटी से छोटी चीज पर अपनी नजरें रखे हुए है। राजामौली काफी ज्यादा मेहनत करते दिख रहे हैं और वीडियो इतिहास की याद दिला रहा है। फिल्म की बात करें तो इसमें आजादी की जंग से लेकर कई ऐसे किस्से दिखाई देने वाले हैं जो सभी को देशभक्ति के रंग में रंगने के लिए काफी हैं। फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट सहित कई स्टार्स नजर आने वाले है।
- पिंकविला से बात करते हुए फिल्म के लेखक केवी विजेंद्र प्रसाद ने बताया- हम लोगों ने फिल्मों में कई तरह के एक्शन सीन्स देखें है लेकिन क्या आपने ऐसे एक्शन सीन्स देखें है जिसे देखकर आपकी आंखों में पानी आए जाए। इस फिल्म ऐसे ही सीन्स देखने को मिलेंगे। अगर एक्शन में इमोशन्स न हो वो सिर्फ एक फाइट कहलाती है।
- मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फिल्म की रिलीज को लेकर चल रहे कयासों पर विमार लग गया है। फिल्म निर्देशक के पिता केवी विजेयन्द्र प्रसाद ने कंफर्म किया है कि इस फिल्म को तय वक्त पर इसी साल दशहरे के मौके पर रिलीज किया जाएगा।
हुई थी बड़ी अनाउंसमेंट
हाल ही में लेकर एक बड़ी अनाउंसमेंट की गई थी। बता दें कि फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद डिजिटल रिलीज भी होगी। फिल्म के मेकर्स ने अपने डिजिटल पार्टनर्स की अनाउंसमेंट कर दी है, जिसे ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया था। तरण आर्दश ने एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें लिखा था- फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर हैं जी 5 तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़। इसके अलावा नेटफ्लिक्स हिंदी भी है। वहीं, सैटेलाइट पार्टनर्स हैं जी सिनेमा हिंदी, स्टार प्लस तेलुगु, स्टार प्लस तमिल, एशियननेट मलयालम, स्टार कन्नड़। डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर (विदेशी भाषा में) हैं नेटफ्लिक्स (इंग्लिश, कोरियन, टर्किश और स्पैनिश)।
इतने में बिके पोस्ट रिलीज डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स
फिल्म आरआरआर की रिलीज से पहले ही चर्चा में बनी हुई है। रिपोर्ट के अनुसार इंडियन फिल्म प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर ने इस फिल्म के डिजिटल, सैटेलाइट और इलेक्ट्रॉनिक राइट्स की मेगा डील की थी, जिसमें सिर्फ हिंदी के थिएट्रिकल रिलीज के राइट्स की डील ही 140 करोड़ रुपए में फाइनल हुई है। RRR के लिए ये पूरी डील करीब 475 करोड़ रुपए में हुई है। पिंकविला की एक रिपोर्ट् की मानें तो अब इस फिल्म के पोस्ट रिलीज सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स जी ग्रुप ने एक बड़े अमाउंट में हासिल किए हैं। निर्माताओं ने आरआरआर के रिलीज के बाद के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स (ऑल लैंग्वेजेज) को जी ग्रुप को 325 करोड़ रुपए में बेचा है।