1 हजार बैकग्राउंड डांसर्स संग बायोबबल में शूट होगा RRR का गाना, इन सुपरस्टार के साथ दिखेगी आलिया भट्ट

बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली की मोस्ट अवेटेड फिल्म आरआरआर का एक गाना जल्दी ही शूट होने वाला है। खबरों की मानें तो गाने को बायोबबल में शूट किया जाएगा। शूट में शामिल होने वाले सभी लोग किसी भी तरह से बाहरी दुनिया के संपर्क नहीं आएंगे। गाने की शूटिंग 7 दिन में पूरी की जाएगी।

मुंबई. बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की मोस्ट अवेटेड फिल्म आरआरआर (RRR) का एक गाना जल्दी ही शूट होने वाला है। यह गाना आलिया भट्ट (Alia Bhatt), जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और रामचरण तेजा (Ram Charan) पर फिल्माया जाएगा। इतना ही नहीं इस गाने में इन तीनों सुपरस्टार्स के साथ एक हजार बैकग्राउंड डांसर्स भी होंगे। खबरों की मानें तो इस गाने को हैदराबाद में शूट किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स कोरोना को लेकर चिंता में है। ऐसे में इतने सारे डांसर्स के साथ शूट करना रिस्की है। लेकिन सोर्स का कहना है कि गाने में जितने भी डांसर्स है उन्हें शूट से पहले एक होटल में आइसोलेट कर दिया गया है और सभी का कई बार कोरोना टेस्ट भी किया गया है। 


बायोबबल में शूट होगा गाना
खबरों की मानें तो गाने को बायोबबल में शूट किया जाएगा। शूट में शामिल होने वाले सभी लोग किसी भी तरह से बाहरी दुनिया के संपर्क नहीं आएंगे। गाने की शूटिंग 7 दिन में पूरी की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एक गाने पर करीब 3 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस गाने की शूटिंग के लिए आलिया भट्ट इसी महीने हैदराबाद पहुंचेंगी। गाने की शूटिंग हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में होने वाली है, जहां एक भव्य और खूबसूरत सेट पर इस गाने को फिल्माया जाएगा। माना जा रहा है कि मेकर्स इसी साल दशहरे के मौके पर फिल्म को रिलीज कर सकते हैं। वैसे अभी तक फिल्म की रिलीज डेट 13 अक्टूबर रखी गई है।


इतने करोड़ में बिके फिल्म के डिजिटल और सेटेलाइट राइट्स
फिल्म में आलिया राम चरण के अपोजिट नजर आएंगी। वहीं ओलिविया मॉरिस, जूनियर एनटीआर के साथ दिखेंगी। इस फिल्म के डिजिटल, सैटेलाइट और इलेक्ट्रॉनिक राइट्स की मेगा डील की थी, जिसमें सिर्फ हिंदी के थिएट्रिकल रिलीज के राइट्स की डील ही 140 करोड़ रुपए में फाइनल हुई है। RRR के लिए ये पूरी डील करीब 475 करोड़ रुपए में हुई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts