'बाहुबली' की एक्ट्रेस होस्ट करेगी मास्टर शेफ इंडिया की तरह कुकिंग शो, दिखाई सेट से पहली झलक

मुंबई/हैदराबाद। फिल्म 'बाहुबली' (Baahubali) में काम कर चुकी एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) फिल्मों के बाद अब जल्द ही टीवी डेब्यू करने जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमन्ना टीवी पर एक कुकिंग शो होस्ट करने वाली हैं और ये शो तेलुगू चैनल जैमिनी टीवी पर प्रसारित होगा। कहा जा रहा है कि मास्टर शेफ की तरह होगा। खबरे हैं कि तमन्ना यह शो साइन कर चुकी हैं और जल्द ही इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया जाएगा। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 26, 2021 6:35 AM IST

मुंबई/हैदराबाद। फिल्म 'बाहुबली' (Baahubali) में काम कर चुकी एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) फिल्मों के बाद अब जल्द ही टीवी डेब्यू करने जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमन्ना टीवी पर एक कुकिंग शो होस्ट करने वाली हैं और ये शो तेलुगू चैनल जैमिनी टीवी पर प्रसारित होगा। कहा जा रहा है कि मास्टर शेफ की तरह होगा। खबरे हैं कि तमन्ना यह शो साइन कर चुकी हैं और जल्द ही इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया जाएगा। 

 

हाल ही में तमन्ना ने मास्टर शेफ इंडिया की झलक दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। फर्स्ट एपिसोड में तमन्ना शिमरी गाउन में नजर आएंगी। तमन्ना ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वो शो के दौरान अपनी बात रखने के लिए तैयार नजर आ रही हैं। बता दें कि तमन्ना भाटिया आखिरी बार वेब सीरीज 'नवंबर स्टोरी' में नजर आई थीं। 

मास्टर शेफ के साथ ही तमन्ना फिल्म 'अंधाधुन' की रीमेक में भी काम कर रही हैं। इसमें उनके अपोजिट नितिन और नाभा नतेश नजर आएंगे। तमन्ना भाटिया फिल्म में तब्बू के किरदार में दिखेंगी, जबकि नितिन आयुष्मान खुराना का रोल निभाते नजर आएंगे। फिल्म में निगेटिव रोल करने के लिए तमन्ना काफी एक्साडटेड हैं। बता दें कि पहले ऐसी खबरें थीं कि अंधाधुन के रीमेक के लिए मेकर्स ने तब्बू वाले रोल के लिए राम्या कृष्णन को अप्रोच किया था। हालांकि बाद में उनकी जगह ये रोल तमन्ना को मिल गया। वर्क फ्रंट की बात करें तो तमन्ना जल्द ही सीटीमार, गुरथुंडा सीताकलम और बोले चूड़ियां जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?