Sad News: कैंसर पीड़ित तमिल एक्टर और वीजे आनंधा कन्नन का 48 की उम्र में निधन, शोक में पूरी इंडस्ट्री

Published : Aug 17, 2021, 10:16 AM IST
Sad News: कैंसर पीड़ित तमिल एक्टर और वीजे आनंधा कन्नन का 48 की उम्र में निधन, शोक में पूरी इंडस्ट्री

सार

तमिल टीवी इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। खबर है कि एक्टर और वीजे आनंधा कन्नन का सोमवार को निधन हो गया। वे 48 साल के थे। रिपोर्ट्स की मानें तो आनंधा लंबे समय से कैंसर जैसी घातक बीमारी से पीड़ित थे। 

मुंबई. तमिल टीवी इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। खबर है कि एक्टर और वीजे आनंधा कन्नन (Anandha Kannan) का सोमवार को निधन हो गया। वे 48 साल के थे। रिपोर्ट्स की मानें तो आनंधा लंबे समय से कैंसर जैसी घातक बीमारी से पीड़ित थे। उनके निधन की खबर से पूरी तमिल टीवी इंडस्ट्री शोक में डूब गई है। वे 90 के दशक से तमिल टीवी के शोज को होस्ट करते रहे थे। आनंधा के करीबी दोस्त निर्देशक वेंकट प्रभु ने सोशल मीडिया पर यह चौंकाने वाली खबर शेयर की। आनंधा की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- एक बेहतरीन दोस्त, एक बेहतरीन इंसान नहीं रहा !! #RIPanandakannan मेरी संवेदनाएं। उनके निधन की खबर सुनते टीवी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े उनके दोस्तों और शुभचिंतकों शोक संदेश आ रहे हैं।


आनंधा कन्नन ने अपने करियर की शुरुआत सिंगापुर वसंतम टीवी में एक एक्टर और होस्ट के तौर पर की थी। बाद में वे चेन्नई आ गए और सन म्यूजिक में वीडियो जॉकी के रूप में काम शुरू किया। वे अपने समय के पॉपुलर वीजे में से एक थे। वे सिंगापुर में तमिलों के बीच भी काफी फेमस थे क्योंकि उन्होंने कई शो होस्ट किया और मीडियाकॉर्प वसंतम चैनल पर सावल सिंगापुर शो की मेजबानी की, जो सिंगापुरीयन्स का एक तमिल वर्जन है।


- आनंधा ने कुछ फिल्मों में अपने एक्टिंग का टैलेंट दिखाया था। उन्होंने अधिसया उलगम, मुल्लुम मलरुम और वेंकट प्रभु की फिल्म सरोजा में भी काम किया था, इसमें वे कैमियो करते नजर आए थे।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

कौन है प्रभास के द राजा साब की वो सुपर फ्लॉप हीरोइन, जिसकी 9 में से 8 फिल्में डिजास्टर
The Raja Saab Day 3: प्रभास की फिल्म 100Cr पार, कमाई में गिरावट फिर भी बनाया 1 बड़ा रिकार्ड