42 साल की टीवी एक्ट्रेस ने पति के सामने ब्वॉयफ्रेंड के सिर पर हथौड़ा मारकर कर दी हत्या

Published : Jan 01, 2020, 11:46 AM ISTUpdated : Jan 03, 2020, 10:07 AM IST
42 साल की टीवी एक्ट्रेस ने पति के सामने ब्वॉयफ्रेंड के सिर पर हथौड़ा मारकर कर दी हत्या

सार

खबर के मुताबिक, ब्वॉयफ्रेंड एम रवि एक्ट्रेस से दोबारा रिश्ते में लौटने की बात कह रहा था, लेकिन एस देवी इसके लिए तैयार नहीं थी। वह ब्वॉयफ्रेंड की धमकी से परेशान हो गई थी। इस वजह जब रवि एक्ट्रेस की बहन के घर आया तो उसने उसके सिर पर हथौड़े से वार किया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। 

मुंबई/ चेन्नई. साउथ (तमिल) टीवी एक्ट्रेस एस देवी से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। खबरों की मानें तो एक्ट्रेस ने एक्स ब्वॉयफ्रेंड को अपने पति के सामने ही जान से मार दिया। ये वारदात सोमवार की है।  42 साल की इस एक्ट्रेस ने अपनी बहन के कोलाथुर स्थित घर में इस वारदात को अंजाम दिया। एक्ट्रेस सहित उसकी बहन और पति को जेल भेज दिया गया है।

 

सिर पर मारा हथौड़ा
खबर के मुताबिक, ब्वॉयफ्रेंड एम रवि एक्ट्रेस से दोबारा रिश्ते में लौटने की बात कह रहा था, लेकिन एस देवी इसके लिए तैयार नहीं थी। वह ब्वॉयफ्रेंड की धमकी से परेशान हो गई थी। इस वजह जब रवि एक्ट्रेस की बहन के घर आया तो उसने उसके सिर पर हथौड़े से वार किया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। एक्ट्रेस ने इस वारदात के बाद खुद ही पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया । 


फिल्मों में तकनीशियन था रवि
रिपोर्ट्स की मानें तो जांच के बाद पुलिस ने एक्ट्रेस के पति बी. शंकर और बहन एस. लक्ष्मी को भी गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने बहन के पति को भी अरेस्ट किया है। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। एक्ट्रेस के ब्वॉयफ्रेंड की उम्र 38 साल थी। रवि फिल्मों में तकनीशियन का काम करता था।


टीवी सीरियल में साइड रोल करती थी एक्ट्रेस
एस देवी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। उन्हें 1993 में बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट स्टेट अवॉर्ड मिला था। उन्होंने कई शोज में चाइल्ड आर्टिस्ट की आवाज भी दी थी। एस देवी टीवी सीरियल में साइड रोल करती थीं। इसी दौरान सेट पर रवि और एस देवी की मुलाकात हुई थी। यहीं से दोनों का अफेयर शुरू हुआ। दो साल पहले देवी के परिवार को इस रिश्ते के बारे में पता चल गया था। उन्होंने इस रिश्ते को खत्म करने के लिए देवी पर दबाव डाला। इसके बाद देवी ने  बी. शंकर के साथ शादी कर ली। 


घर पर दिया वारदात को अंजाम
रविवार को रवि, देवी को ढूंढते हुए लक्ष्मी के घर पहुंच गया था। वहां उसने लक्ष्मी से कहा कि देवी से फिर से मिलाने के लिए उसकी मदद करें। तब लक्ष्मी ने देवी को फोन कर घर पर बुलाया और परिवार के साथ मिलकर रवि की हत्या कर दी। रवि बेहोश हो गया और उसके सिर से खून बहने लगा। फिर कुछ देर बाद उसकी मृत्यु हो गई।

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 New Release Date: अब इस तारीख को आएगी NBK की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'अखंड 2'?
वो 6 फिल्में, जिन्होंने रजनीकांत को बनाया सुपरस्टार, सबने किया 100CR+ का बिजनेस