
एंटरटेनमेंट डेस्क. विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की पिछली फिल्म 'लाइगर' (Liger) बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर मुंह के बल गिरी थी। इसके पहले उनकी तेलुगु फिल्म 'वर्ल्ड फेमस लवर' (World Famous Lover) भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। बावजूद इसके लोगों को उनकी प्रतिभा पर पूरा भरोसा है और इसका सबूत हाल ही में तब देखने को मिला, जब उनकी अपकमिंग फिल्म 'कुशी' के नॉन थिएट्रिकल राइट्स लगभग 90 करोड़ रुपए में बिक गए। जबकि अभी इस फिल्म की शूटिंग ही चल रही है।
हिंदी समेत सभी भाषाओं के राइट्स बिके
रिपोर्ट्स में ट्रेड के गलियारों से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा है , "फिल्म ने नॉन थिएट्रिकल राइट्स से बहुत ही अच्छा बिजनेस किया है। इसमें हिंदी समेत सभी भाषाओं के डब्ड वर्जन शामिल हैं। लाइगर की विफलता के बावजूद OTT और सैटेलाइट राइट्स जैसे नॉन थिएट्रिकल राइट्स से फिल्म ने 90 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु के कॉम्बिनेशन ने बिजनेस के इस सौदे में चमत्कार किया है। क्योंकि मार्केट में इस जोड़ी को लेकर जमकर क्रेज है।"
ट्रेड एनाल्लिस्ट रमेश बाला ने भी की पुष्टि
ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने भी ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है कि 'कुशी' ने नॉन थिएट्रिकल राइट्स से 90 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है, "लाइगर का कोई इम्पैक्ट नहीं है। विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु की 'कुशी' के हिंदी समेत सभी भाषाओं के नॉन थिएट्रिकल राइट्स पहले ही 90 करोड़ रुपए से ज्यादा में बेचे गए।" रमेश बाला ने यह भी बताया है कि फिल्म की 5 सप्ताह की शूटिंग और बाक़ी है।
दूसरी बार साथ आए विजय-सामंथा
विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु दूसरी बार एक-दूसरे के साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले उन्हें 'महानटी' में साथ देखा गया था, जिसे नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया था और फिल्म सक्सेसफुल रही थी। विजय और सामंथा फिलहाल 'कुशी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में ऐसी खबर आई थी कि दोनों स्टार फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। लेकिन मेकर्स ने इन ख़बरों का खंडन किया था। उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा था, "कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि विजय देवरकोंडा और सामंथा 'कुशी' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। इन ख़बरों में कोई सच्चाई नहीं है। पूरी टीम कश्मीर में 30 दिन की शूटिंग सफलतापूर्वक करने के बाद हैदराबाद लौट आई है। ऐसी ख़बरों पर यकीन ना करें।" शिवा निर्वाण के निर्देशन वाली इस फिल्म का बजट 40-50 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।
और पढ़ें...
4 सबसे बड़े एक्शन स्टार्स ला रहे सभी फिल्मों की 'बाप', पोस्टर में सनी देओल को पहचानना भी मुश्किल
अपने खिलाफ नफरत से परेशान हुईं रश्मिका मंदाना, बोलीं- मुझे इस बात की कीमत चुकानी पड़ रही
कभी जान से मारने की धमकी तो कभी पंडित नेहरु के लिए कहे अपशब्द, दो बार जेल जा चुकीं पायल रोहतगी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।