विजय देवरकोंडा के पास दो साल तक नहीं था कोई काम, तब परिवार बनाने लगा था उन पर एक्टिंग छोड़ने का दबाव

Published : May 09, 2022, 02:01 PM ISTUpdated : May 09, 2022, 02:05 PM IST
विजय देवरकोंडा के पास दो साल तक नहीं था कोई काम, तब परिवार बनाने लगा था उन पर एक्टिंग छोड़ने का दबाव

सार

विजय देवरकोंडा ऐसे अभिनेता हैं, जिन्हें आज न केवल साउथ इंडियन, बल्कि हिंदी बेल्ट के दर्शक भी खूब पसंद करते हैं। अर्जुन रेड्डी जैसी सक्सेसफुल फिल्म देबने वाले विजय के पास करियर की शुरुआत में दो साल तक कोई काम नहीं था।

हैदराबाद. साउथ इंडियन सिनेमा के पॉपुलर एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) 33 साल के हो गए हैं।  2017 में आई डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ की तेलुगु फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' (Arjun Reddy) की सफलता के साथ रातोंरात सुपरस्टार बनने वाले विजय की मानें तो एक समय ऐसा था, जब उनके परिवार वाले उन पर एक्टिंग छोड़ने और बैंक जॉब करने का दबाव बनाने लगे थे। खुद विजय ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था।

दो साल का करियर गैप पड़ने लगा था भारी

विजय के मुताबिक, यह तब की बात है जब उनके एक्टिंग करियर में दो साल का गैप आ गया था। वे बताते हैं, "उस गैप के दौरान परिवार का प्रेशर आने लगा था। मैं कॉलेज में अच्छा स्टूडेंट था। मेरा बहुत ज्यादा वक्त क्लास के बाहर बीतता था और अटेंडेंस की शॉर्टेज को लेकर मैंने बहुत पैनालिटी भरी है। लेकिन मैं पढ़ाई में अच्छा था। मैंने एग्जाम में टॉप किया था। इसलिए मेरी फैमिली को लगता था कि जब मैं पढ़ाई में इतना अच्छा हूं तो फिर फिल्मों में क्यों जाना चाहता हूं?"

विजय आगे बताते हैं, "जब तक मैं कुछ काम करता रहता, फैमिली चुप रहती कि कम से कम कुछ कर तो रहा है। लेकिन जब मेरे पास कोई काम नहीं था तो मेरी बहन चुपके से पूछती विजय आगे क्या? वह पूछती थी कि क्या मैं एमबीए करना चाहता हूं? उसने तो मेरी नौकरी के आवेदन भी भेजने शुरू कर दिए थे और फोन पर उनका फॉलोअप भी लेती थी। मैं बहुत प्रेशर में था। परिवार में सभी को मेरे भविष्य की चिंता थी। फाइनली, 'येवाड़े सुब्रमण्यम' के बाद परिवार ने मुझे सपोर्ट करना शुरू किया।" विजय की मानें तो उन्हें 'येवाड़े सुब्रमण्यम' से उन्हें एक्टिंग करियर में सफलता मिली थी, जिसके बाद उन्होंने कभी पलटकर नहीं देखा। 

2012 से 2015 के बीच नहीं थी कोई फिल्म

विजय ने 2011 में 'नुवविला' से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू किया। इसके बाद 2012 में उनकी दो फ़िल्में आईं, जिनमें उन्होंने सपोर्टिंग रोल किया था। लेकिन 2012 से 2015 के बीच उनकी एक भी फिल्म नहीं आ सकी। लेकिन 2015 में 'येवाड़े सुब्रमण्यम' की सफलता के बाद उन्हें 'द्वारका', 'अर्जुन रेड्डी', 'गीता गोविन्दम', डियर कामरेड' और 'पुष्पक विमानम' जैसी फिल्मों में उन्हें देखा गया, जो दर्शकों को काफी पसंद आईं। विजय अब करन जौहर की फिल्म 'लाइगर' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं, जो 25 अगस्त को रिलीज होगी।

और पढ़ें...

KGF Chapter 2: चौथे वीकेंड भी फिल्म ने की बंपर कमाई, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर छुआ 950 करोड़ रु. के कलेक्शन का आंकड़ा

Prithviraj Trailer: एक्शन, इमोशन के साथ रोंगटे खड़े कर देने वाला है हर सीन, खूब जचे अक्षय कुमार

पृथ्वीराज: अक्षय कुमार बोले- जब मैंने पहली बार फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी तो मेरे रौंगटे खड़े हो गए थे

अक्षय कुमार ने मजबूरी में की थी 'द कश्मीर फाइल्स' की तारीफ़! फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने किया दावा

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Thalapathy Vijay को फिर झटका, आखिरी फिल्म जन नायगन की रिलीज पर फंसा बड़ा पेंच
Mana Shankara Varaprasad Garu Box Office Day 3: 14 दिन में 2026 को मिली दूसरी 100 करोड़ी फिल्म