विजय देवरकोंडा के पास दो साल तक नहीं था कोई काम, तब परिवार बनाने लगा था उन पर एक्टिंग छोड़ने का दबाव

विजय देवरकोंडा ऐसे अभिनेता हैं, जिन्हें आज न केवल साउथ इंडियन, बल्कि हिंदी बेल्ट के दर्शक भी खूब पसंद करते हैं। अर्जुन रेड्डी जैसी सक्सेसफुल फिल्म देबने वाले विजय के पास करियर की शुरुआत में दो साल तक कोई काम नहीं था।

हैदराबाद. साउथ इंडियन सिनेमा के पॉपुलर एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) 33 साल के हो गए हैं।  2017 में आई डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ की तेलुगु फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' (Arjun Reddy) की सफलता के साथ रातोंरात सुपरस्टार बनने वाले विजय की मानें तो एक समय ऐसा था, जब उनके परिवार वाले उन पर एक्टिंग छोड़ने और बैंक जॉब करने का दबाव बनाने लगे थे। खुद विजय ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था।

दो साल का करियर गैप पड़ने लगा था भारी

Latest Videos

विजय के मुताबिक, यह तब की बात है जब उनके एक्टिंग करियर में दो साल का गैप आ गया था। वे बताते हैं, "उस गैप के दौरान परिवार का प्रेशर आने लगा था। मैं कॉलेज में अच्छा स्टूडेंट था। मेरा बहुत ज्यादा वक्त क्लास के बाहर बीतता था और अटेंडेंस की शॉर्टेज को लेकर मैंने बहुत पैनालिटी भरी है। लेकिन मैं पढ़ाई में अच्छा था। मैंने एग्जाम में टॉप किया था। इसलिए मेरी फैमिली को लगता था कि जब मैं पढ़ाई में इतना अच्छा हूं तो फिर फिल्मों में क्यों जाना चाहता हूं?"

विजय आगे बताते हैं, "जब तक मैं कुछ काम करता रहता, फैमिली चुप रहती कि कम से कम कुछ कर तो रहा है। लेकिन जब मेरे पास कोई काम नहीं था तो मेरी बहन चुपके से पूछती विजय आगे क्या? वह पूछती थी कि क्या मैं एमबीए करना चाहता हूं? उसने तो मेरी नौकरी के आवेदन भी भेजने शुरू कर दिए थे और फोन पर उनका फॉलोअप भी लेती थी। मैं बहुत प्रेशर में था। परिवार में सभी को मेरे भविष्य की चिंता थी। फाइनली, 'येवाड़े सुब्रमण्यम' के बाद परिवार ने मुझे सपोर्ट करना शुरू किया।" विजय की मानें तो उन्हें 'येवाड़े सुब्रमण्यम' से उन्हें एक्टिंग करियर में सफलता मिली थी, जिसके बाद उन्होंने कभी पलटकर नहीं देखा। 

2012 से 2015 के बीच नहीं थी कोई फिल्म

विजय ने 2011 में 'नुवविला' से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू किया। इसके बाद 2012 में उनकी दो फ़िल्में आईं, जिनमें उन्होंने सपोर्टिंग रोल किया था। लेकिन 2012 से 2015 के बीच उनकी एक भी फिल्म नहीं आ सकी। लेकिन 2015 में 'येवाड़े सुब्रमण्यम' की सफलता के बाद उन्हें 'द्वारका', 'अर्जुन रेड्डी', 'गीता गोविन्दम', डियर कामरेड' और 'पुष्पक विमानम' जैसी फिल्मों में उन्हें देखा गया, जो दर्शकों को काफी पसंद आईं। विजय अब करन जौहर की फिल्म 'लाइगर' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं, जो 25 अगस्त को रिलीज होगी।

और पढ़ें...

KGF Chapter 2: चौथे वीकेंड भी फिल्म ने की बंपर कमाई, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर छुआ 950 करोड़ रु. के कलेक्शन का आंकड़ा

Prithviraj Trailer: एक्शन, इमोशन के साथ रोंगटे खड़े कर देने वाला है हर सीन, खूब जचे अक्षय कुमार

पृथ्वीराज: अक्षय कुमार बोले- जब मैंने पहली बार फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी तो मेरे रौंगटे खड़े हो गए थे

अक्षय कुमार ने मजबूरी में की थी 'द कश्मीर फाइल्स' की तारीफ़! फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने किया दावा

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh