ड्रग्स केस : अपने कुक की एक गलती की वजह से पकड़ा गया विवेक ओबेरॉय का साला, अब पूछताछ में नहीं कर रहा सहयोग

Published : Jan 15, 2021, 01:23 PM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 10:37 AM IST
ड्रग्स केस : अपने कुक की एक गलती की वजह से पकड़ा गया विवेक ओबेरॉय का साला, अब पूछताछ में नहीं कर रहा सहयोग

सार

सैंडलवुड ड्रग्स केस (Drugs case) में एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) के साले आदित्य अल्वा का नाम भी शामिल है। आदित्य पर ड्रग्स पार्टी आयोजित करने का आरोप है। फिलहाल आदित्य को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है। इसी बीच इस केस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आदित्य अल्वा की गिरफ्तारी उनके कुक की एक गलती की वजह से हुई है। 

मुंबई/बेंगलुरू। सैंडलवुड ड्रग्स केस (Drugs case) में एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) के साले आदित्य अल्वा का नाम भी शामिल है। आदित्य पर ड्रग्स पार्टी आयोजित करने का आरोप है। फिलहाल आदित्य को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है। इसी बीच इस केस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आदित्य अल्वा की गिरफ्तारी उनके कुक की एक गलती की वजह से हुई है। जिस वक्त पुलिस से बचने के लिए आदित्य हैदराबाद में थे, उस वक्त उनका ध्यान एक नेपाली कुक रख रहा था। कैब के जरिए दोनों का चेन्नई आना-जाना चल रहा था और पुलिस को इनके ट्रैवल की लगातार अपडेट मिल रही थी।

पुलिस भी इसी फिराक में थी कि इनमें से कोई भी जब फोन मिलाएगा तो उसकी लोकेशन को ट्रेस कर लिया जाएगा। आखिरकार आदित्य के कुक ने वो गलती कर दी। दरअसल, उसने बेंगलुरू में अपने परिवार को बताने के लिए कि वो सुरक्षित है फोन लगाया। बस इसी कॉल की वजह से पुलिस को आदित्य की जानकारी मिल गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दें कि अभी तक कि जांच में आदित्य पुलिस का सहयोग नहीं कर रहे हैं। पूछताछ में आदित्य ने सिर्फ इतना कहा है कि उन्होंने पार्टी होस्ट की है लेक‍िन वे किसी भी ऐसे शख्स को नहीं जानते जो ड्रग्स लेता हो। आदित्य अल्वा पर बेंगलुरू स्थ‍ित अपने घर 'हाउस ऑफ लाइफ' में ऐसी पार्टीज होस्ट करने का आरोप है, जहां ड्रग्स लिया जाता था। 

बता दें इस मामले में एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी समेत ड्रग पैडलर्स रव‍ि शंकर, श‍िव प्रकाश, राहुल शेट्टी, विरेन खन्ना को गिरफ्तार किया जा चुका है। रागिनी को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। सैंडलवुड ड्रग रैकेट केस में पहली गिरफ्तारी ट्रांसपोर्ट ऑफिसर बीके रविशंकर की हुई थी। रविशंकर एक्ट्रेस रागिनी का करीबी माना जाता है। उसी से पूछताछ के आधार पर 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इन लोगों पर आरोप है कि इन्होंने बेंगलुरु में अलग-अलग जगहों पर पार्टियां की थीं और इनमें सेलेब्स, इंडस्ट्रियलिस्ट और टेक इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को बुलाया गया था। पार्टी के दौरान ही पैसे के बदले ड्रग्स की डील की गई थी।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

The Raja Saab: शो के बीच दर्शक ने थिएटर में लगाई आग? देखें खौफनाक वीडियो
मचेगी खलबली, Dhurandhar की तरह आ रहा द राजा साब का पार्ट 2 -नाम का खुलासा