
मुंबई. आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक मल्टीनेशनल कंपननी के केमिकल प्लांट में जहरीली गैस के लीक होने के कारण एक बच्चे समेत आठ लोगों की जान चली गई। अब इस मामले को लेकर साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और अल्लू अर्जुन समेत कई स्टार्स ने दुख जताया है। उन्होंने इसे लेकर ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने स्थिति और लोगों जल्दी से ठीक होने की बात कही है।
महेश बाबू ने किया ट्वीट
महेश बाबू ने ट्वीट किया और उसमें उन्होंने लिखा, "इस चुनौतीपूर्ण समय में विजाग गैस लीक मामले की खबर सुनकर काफी दुख हुआ। इस मुश्किल घड़ी में जरूरमंद परिवारों को मेरी हार्दिक संवेदनाएं। घटना से प्रभावित लोगों की जल्दी से जल्दी ठीक होने की कामना कर रहा हूं। सुरक्षित रहें।"
इसके साथ ही विजाग गैस लीक मामले को लेकर तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने भी ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा, "मेरी जिंदगी की सबसे खास जगह में से एक विजग को ऐसे देखकर दिल टूट गया। इस भयानक घटना से मैं काफी दुखी हूं। जिन परिवारों ने इस घटना में अपनी जिंदगी गंवाई है उनके लिए मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं।"
रकुल प्रीत ने किया ये ट्वीट
साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपना लोहा मनवा चुकी एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने ट्वीट किया और लिखा, ''जो लोग इससे प्रभावित हुए मेरे उनके लिए दिल से संवेदनाएं। आशा है इस पर काबू पाने के लिए जल्द कोई बड़ा कदम उठाया जाएगा। सुरक्षित रहें।''
ऐसी हो गई गैस लीक होने के बाद की स्थिति
बता दें कि आंध्र प्रदेश के एक जिले के गांव आरआर वेंकटपुरम में एलजी पॉलिमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कैमिकल गैस प्लांट के पास रहने वाले लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में कठिनाई होने लगी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। खबरों में कहा जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस, दमकल और पुलिसकर्मी केमिकल प्लांट में मौके पर पहुंच गए। इस घटना को लेकर अब तक करीब 200 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 1961 में हिंदुस्तान पॉलिमर के रूप में स्थापित कंपनी को दक्षिण कोरिया के एलजी केम द्वारा लिया गया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।