
मुंबई.एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। एक के बाद एक फिल्म और टीवी सेलेब्स शादी के बंधन में बंध रहे हैं। हाल ही में फरहान अख्तर और विक्रांत मैसी शादी के बंधन में बंधे है। अब खबर आ रही है कि ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली (Bahubali) के प्रभास (Prabhas) शादी के बंधन में बंध सकते हैं। 42 साल के प्रभास को लेकर इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में खबरें चल रही कि इस साल उनकी शादी के योग बन रहे हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स की मानें तो एस्ट्रोलॉजर आचार्य विनोद कुमार (Vinod Kumar) ने प्रभास की शादी को लेकर प्रिडिक्टशन किया है कि इस साल में उनका विवाह हो जाएगा। एक इंटरव्यू में भी खुद प्रभास ने कहा था कि उन्होंने अपने परिवार से कहा था कि बाहुबली के बाद वह शादी कर लेंगे। हालांकि, शादी को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल डेट सामने नहीं आई है।
कई बार टल चुकी है शादी
आपको बता दें कि इससे पहले भी प्रभास की शादी को लेकर कई बार खबरें सामने आई थी लेकिन हर ये अफवाह ही साबित हुई। एक बार ये खबर भी सामने आई थी कि वे साउथ एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी के साथ करने वाले हैं। वहीं, प्रभास की लव लाइफ पर भी भविष्यवाणी हो चुकी है जो गलत साबित हुई थी। अब प्रभास की शादी को लेकर भविष्यवाणी की गई है। ज्योतिषी विनोद कुमार ने कहा- 2022 प्रभास के लिए बहुत खास होने वाला है। उनकी शादी के योग बन रहे हैं। अक्टूबर 2022 अक्टूब से अक्टूबर 2023 के बीच वे शादी के बंधन में बंध जाएंगे। एक वीडियो शेयर कर एस्ट्रोलॉजर ने कहा- प्रभास जल्द ही शादी कर सकते हैं। मेरी प्रिडिक्शन इंडिया के मोस्ट हैंडसम एक्टर को लेकर है, जो फिल्म राधे-श्याम में नजर आने वाले हैं, जय माता दी।
राधे श्याम- आदि पुरुष का है इंतजार
आपको बता दें कि प्रभास की दो फिल्में राधे श्याम और आदि पुरुष का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ये राधे श्याम 11 मार्च को रिलीज हो रही है। फिल्म में प्रभास के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में है। इस फिल्म की रिलीज डेट भी कई बार टाली जा चुकी है। हा ही में फिल्म का नया ट्रेलर भी लॉन्च किया गया था। बता दें कि इस फिल्म में प्रभास हाथ पढ़ने वाले का रोल प्ले कर रहे हैं। वहीं, पूजा हेगड़े फिल्म में म्यूजिक टीचर है। फिल्म के डायरेक्टर राधे कृष्ण कुमार है। फिल्म में प्यार और किस्मत के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी।
- वहीं, प्रभास की फिल्म आदि पुरुष अगले साल जनवरी में रिलीज की जाएगी। फिल्म में उनके साथ कृति सेनन (Kriti Sanon) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) है। खबरों की मानें तो आदिपुरुष को अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक बताया जा रहा है। फिल्म में प्रभास भगवान राम के रोल में नजर आएंगे तो सैफ अली खान लंकेश का किरदार निभाते दिखेंगे। इस महाकाव्य में सीता की भूमिका कृति सेनन निभा रही है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है और फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है।
ये भी पढ़ें
Womens Day 2022: सैफ अली खान की बेटी से Janhvi Kapoor तक, अपनी कातिलाना अदाओं से करती है बोल्ड
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।