दिल्ली में नवरात्रि के लिए चनिया चोली खरीदने की बेहतरीन जगहें

नवरात्रि के लिए चनिया चोली और गरबा आउटफिट्स की शॉपिंग करने के लिए दिल्ली के कुछ बेहतरीन बाजारों की जानकारी, जहाँ आप बजट में स्टाइलिश और ट्रेंडी आउटफिट्स पा सकते हैं।

Chanchal Thakur | Published : Sep 13, 2024 3:30 PM IST

अगले महीने यानी अक्टूबर के तीन तारीख से नवरात्रि शुरू हो जाएगी। नवरात्रि के शुरुआत के साथ ही मां दुर्गा की पूजा आराधना तो शुरू होती ही है, लेकिन इसके अलावा गरबा और डांडिया खेलने वालों के बीच गरबा और डांडिया खेलने का उत्साह भी बढ़ जाता है। बता दें कि नवरात्रि के एक से दो महीने पहले से ही लोग डांडिया और गरबा के आउट फिट्स, ज्वेलरी और अन्य चीजों की तैयारी और खरीदारी करने लगते हैं। ऐसे में यदि आप भी दिल्ली एनसीआर में रहते हैं, तो यह आपके लिए बहुत अच्छा मौका है। आप भी यदि गरबा-डांडिया खेलने के शौकीन हैं और सोच रहे हैं कि इस गरबा सीजन में कहां से आउट फिट खरीदना चाहिए, तो आज हम आपके साथ दिल्ली के उन फेमस मार्केट के बारे में बताएंगे, जहां से आप चनिया-चोली, स्कर्ट, लहंगा और दूसरे आउटफिट्स खरीद सकते हैं।

बजट फ्रेंडली गरबा आउट फिट्स के लिए इन मार्केट को करें एक्सप्लोर

Latest Videos

1.चांदनी चौक

दिल्ली का सबसे पुराना और पॉपुलर मार्केट में से एक चांदनी चौक में आपको हर फेस्टीव और वेडिंग सीजन के अनुसार कपड़े, ज्वेलरी और फुटवियर की खूब सारी ऑप्शन और दुकान मिल जाएगी। चांदनी चौक आप मेट्रो की मदद या फिर दिल्ली बस सर्विस से पहुंच सकते हैं। चांदनी चौक के "कत्रा नीला" और "दरियागंज" क्षेत्र में सस्ते और कस्टमाइज्ड डिजाइनर कपड़े मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें: नवरात्रि-करवाचौथ पर चांद जैसी खूबसूरती, लहंगे के साथ चुनें ये बेहतरीन हेयरस्टाइल

2.लाजपत नगर मार्केट

लाजपत नगर मार्केट अपनी वैरायटी और बजट-फ्रेंडली कपड़ों के लिए मशहूर है। यहां कई बुटीक हैं जो डिजाइनर चनिया चोली के कलेक्शन पेश करती हैं, और आप इन्हें अच्छी बार्गेनिंग के साथ सस्ते में खरीद सकते हैं। इसके अलावा यहां के बुटीक से अपने लिए चनिया चोली कस्टमाइज भी करवा सकते हैं।

3.सरोजिनी नगर मार्केट

यदि आप कम बजट में स्टाइलिश और फैशनेबल चनिया चोली ढूंढ रहे हैं, तो सरोजिनी नगर मार्केट आपके लिए बेहतरीन जगह हो सकती है। यहां आपको बार्गेनिक करने पर डिजाइनर लुक वाले चनिया चोली और अन्य गरबा आउटफिट्स मिल सकते हैं, जो लेटेस्ट,ट्रेंडिंग और यूनिक होते हैं।

4. करोल बाग

करोल बाग दिल्ली का लोकप्रिय मार्केट है जहां आपको शादी-ब्याह से लेकर फेस्टिवल्स के लिए बेहतरीन कलेक्शन मिलेगा। यहां आपको सस्ती कीमतों में शानदार डिजाइनर चनिया चोली मिल सकते हैं। लेकिन आपको बता दें कि सड़क किनारे खरीदने पर आपको कम कीमत पर कपड़े मिलेंगे, वहीं शोरूम के अंदर कपड़े के दाम बढ़ जाएंगे।

5. GK-1, M ब्लॉक मार्केट

ग्रेटर कैलाश (GK-1) का M ब्लॉक मार्केट एक प्रीमियम शॉपिंग डेस्टिनेशन है, जहां आप बुटीक में डिस्काउंट रेट पर डिजाइनर चनिया चोली खरीद सकते हैं। यहां के कलेक्शन ट्रेंडी और फैशनेबल होता है। आप यहां के बुटीक में अपने लिए कस्टमाइज ड्रेस भी बनवा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: कपड़ों से मेकअप तक सब मिलेगा सस्ता, घूमें मुंबई की ये फेमस मार्केट्स

6. शाहपुर जट

शाहपुर जट दिल्ली का उभरता हुआ फैशन मार्केट है। यहां आपको कई सारे डिजाइनरों के स्टूडियो और बुटीक मिलेंगे, जहां आपको डिजाइनर चनिया चोली, लहंगा चोली, स्कर्ट-ब्लाउज मिल सकती हैं। यहां की कीमतें दिल्ली के अन्य मार्केट से थोड़ी ऊंची हो सकती हैं, लेकिन अगर आप डिजाइनर लुक तलाश रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन जगह है।

7. पालिका बाजार, कनॉट प्लेस

कनॉट प्लेस यानी सीपी में स्थित पालिका बाजार अंडरग्राउंड मार्केट है, जहां आपको कपड़ों की एक बड़ी वैरायटी मिलती है। नवरात्रि के एक महीने पहले से यहां की दुकानों में आपको नवरात्रि आउटफिट मिलने लगेंगे, जिन्हे आप बार्गेनिंग करके कम कीमत में खरीद सकते हैं।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'हिम्मत कैसे पड़ गई...' BJP विधायक ने इंस्पेक्टर से कहा- अब आर-पार होगा
'BJP के मुंह पर कड़ा तमाचा है SC का आदेश' Kejriwal की जमानत पर AAP गदगद #Shorts
कोलकाता केस: अब तक जो ना हुआ अब वो करने जा रही CBI
रायबरेलीः बाल काटने वाले नाई को राहुल गांधी ने भिजवाए 4 गिफ्ट
सुहागरात पर फूट गई दूल्हे की किस्मत, पतिदेव की डिमांड ने दुल्हन को किया एक्सपोज