चीनी की लत से हैं परेशान? एक्सपर्ट से जानें 7 उपाय

भारतीय खानपान में मीठे का विशेष स्थान है, लेकिन आज के समय में अधिक चीनी का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। चीनी का सेवन कम करना आसान नहीं, लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट रमिता कौर के इन 7 टिप्स से आप चीनी को अपने आहार से हटा सकते हैं।

Chanchal Thakur | Published : Sep 13, 2024 3:09 PM IST

भारतीय भोजन में जितना ज्यादा नमकीन या खट्टे व्यंजनों का सेवन किया जाता है, उतना ही यहां मीठे व्यंजन का भी स्वाद लिया जाता है। भारत में जहां त्योहार शुरू होते हैं, वहीं से घर में मिठाई आना और बनाना दोनों ही शुरू हो जाता है। लेकिन आज के समय में ज्यादा मीठा खाना सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक है। एकदम से मीठा न खाना या डाइट से मीठे को हटा देना, किसी के लिए आसान नहीं है। लेकिन यदि आप चाहें तो अपने रूटीन से मीठे को हटा सकते हैं, ऐसे में यदि आप भी अपने डाइट से चीनी को नौ कहना चाह रहे हैं, तो हेल्थ एक्सपर्ट रामिता कौर ने चीनी को रूटीन से हटाने के लिए कुछ आसान टिप्स बताया। चलिए एक्सपर्ट के द्वारा बताए गए इन टिप्स को जानते हैं और रूटीन में शामिल कर चीनी को डाइट हटाते हैं।

चीनी से बनाना है दूरी तो एक्सपर्ट के बताए इन 7 टिप्स को करें फॉलो

Latest Videos

 

पैक्ड फूड का लेबल चेक करें

जब भी आप कोई पैक्ड फूड खरीदें तो उसके लेबल को चेक करें और ध्यान से पढे़ं। इसमें शुगर के कई नाम हो सकते हैं, जैसे हाई फ्रुक्टोज कॉर्न सिरप, डेक्सट्रोज या सुक्रोक्स। इन नामों का मतलब और उपयोग जान कर चीनी वाले प्रोडक्ट को खरीदने से बच सकते हैं।

धीरे-धीरे कम करें इसका सेवन

एक बार में या एकदम से चीनी को डाइट से हटाना आसान नहीं है, साथ ही अचानक से चीनी को डाइट से हटाने से शरीर पर भी गलत असर पड़ सकता है। ऐसे में शरीर में नई आदत के लिए धीरे-धीरे चीनी की मात्रा कम करें।

इसे भी पढ़ें: डायबिटीज को कैसे करें कंट्रोल? दोपहर के खाने में क्या खाएं-क्या न खाएं?

फल, सब्जी और लीन प्रोटीन को करें डाइट में शामिल

अपनी डाइट से जब आप चीनी को हटा रहे हैं, तो आप अधिक से अधिक लीन प्रोटीन, फल और सब्जी के सेवन को बढ़ा लें। इन चीजों में नेचुरल मिठास होती है, जो हमारे शरीर को नेचुरल पोषक तत्व पहुंचाने के साथ-साथ चीनी के स्तर को भी संतुलित रखता है। साथ ही आपके चीनी खाने की क्रेविंग को भी दूर करता है।

सोडा और अन्य कोल्ड ड्रिंक से बनाएं दूरी

सोडा और कोल्ड-ड्रिंक में बहुत अधिक मात्रा में चीनी की मात्रा होती है, ऐसे में आप उनकी जगह पर फलों का रस, नारियल पानी और इन्फ्यूज्ड ड्रिंक का सेवन करें। नारियल पानी और फ्रूट जूस में नेचुरल मिठास होती है और सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है।

प्रोसेस्ड फूड्स खाने से बचें

प्रोसेस्ड और पैकेज्ड फूड्स में अक्सर चीनी की मात्रा अधिक होती है, जो आपकी चीनी खाने की क्रेविंग या लत को बढ़ा सकती है। ऐसे में इन फूड्स से दूरी बनाएं और ताजे, घर में बने भोजन खाने  पर ज्यादा ध्यान दें।

इसे भी पढ़ें: 100 बीमारों को भी ठीक कर देगा एक अनार, जानिए रोजाना खाने के फायदे

हाइड्रेटेड रहें

कई बार पानी की कमी के कारण भी हमें अधिक मात्रा में चीनी खाने की इच्छा होती है। ऐसे में आप दिन भर खूब पानी पिएं और पानी के अलावा अन्य फ्रूट जूस और नारियल पानी का सेवन करें। फलों के रस में नेचुरल चीनी की मात्रा होती है, जो चीनी खाने की इच्छा को कम करती है।

चीनी की जगह इन चीजों को खाएं

चीनी या शक्कर की जगह आप हेल्दी स्वीट ऑप्शन को चुनें। आप शहद, गुड़, खजूर, किशमिश और अन्य हेल्दी ऑप्शन को अपने डाइट में शामिल करें, जो न हेल्दी होते हैं, बल्कि आपके हेल्थ पर गलत असर भी नहीं डालते और चीनी के स्तर को भी नियंत्रित रखते हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

2029 में कौन बनेगा देश का प्रधानमंत्री? योगी-राहुल में किसका राजयोग है प्रबल
'हिम्मत कैसे पड़ गई...' BJP विधायक ने इंस्पेक्टर से कहा- अब आर-पार होगा
छोटे खिलाड़ी के लिए जमीन पर बैठे मोदी #Shorts
CJI के घर PM मोदी की गणपति पूजा पर विपक्ष को क्यों लगी मिर्ची? BJP ने धो डाला
Akhilesh Yadav ने क्यों यूपी को बता दिया फर्जी एनकाउंटर की राजधानी #Shorts