Farhan Akhtar की इकलौती सुपरहिट फिल्म, जो 4 सुपरस्टार ने कर दी थी रिजेक्ट

Published : Jan 09, 2026, 01:43 PM IST

एक्टर, फिल्ममेकर और सिंगर फरहान अख्तर 52 साल के हो गए हैं। 9 जनवरी 1974 को पैदा हुए फरहान ने बतौर एक्टर बीते 18 साल में 14 फिल्मों में काम किया है। लेकिन उनके खाते में सुपरहिट सिर्फ एक ही फिल्म है। वह भी 4 एक्टर के ठुकराने के बाद उन्हें मिली थी। 

PREV
15
कौन-सी है फरहान अख्तर की इकलौती सुपरहिट फिल्म?

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वह 2013 में आई थी और यह उस साल की 10 सबसे कमाऊ फिल्मों में छठे स्थान पर थी। यह फिल्म थी 'भाग मिल्खा भाग', जो फ़्लाइंग सिख के नाम से मशहूर दिवंगत धावक मिल्खा सिंह की बायोपिक थी। फरहान ने इसमें मिल्खा सिंह की भूमिका निभाई थी।

25
फरहान अख्तर की इकलौती 100 करोड़ी फिल्म है 'BMB'

'भाग मिल्खा भाग' फरहान अख्तर की इकलौती 100 करोड़ी फिल्म है। राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण लगभग 50 करोड़ रुपए में हुआ था और भारत में इस फिल्म ने 108.93 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म की ग्रॉस कमाई 169.96 करोड़ रुपए रही थी।

35
अक्षय कुमार ने ठुकरा दी थी 'भाग मिल्खा भाग'

एक पुराने वीडियो में जब विक्की कौशल ने अक्षय कुमार से पूछा था कि उन्हें किस फिल्म को अब तक ना देख पाने का अफ़सोस है तो उन्होंने कहा कहा था, "जो फिल्म मैंने अभी तक नहीं देखी है और जिसका मुझे अफ़सोस है, वह है 'भाग मिल्खा भाग'। मैं बस ये कहना चाहूंगा कि यह फिल्म मुझे ऑफर हुई थी, लेकिन मैंने 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा' के लिए यह छोड़ दी। मुझे वह फिल्म ना करने और अब तक ना देखने का अफ़सोस है।"

45
ऋतिक रोशन ने फिल्म करने से मना कर दिया था

राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने 'भाग मिल्खा भाग' की कहानी ऋतिक रोशन को सुनाई थी। उनके मुताबिक़, "उन्होंने मुझे प्यारा सा मैसेज भेजा कि आपने मेरी जिंदगी को पूरी तरह उलट-पलट दिया है। लेकिन उन्होंने यह कहकर फिल्म करने से मना कर दिया कि वे पहले से ही कृष फ्रेंचाइजी के लिए कमिट कर चुके थे।"

55
आमिर को पसंद नहीं आई 'BMB', रणवीर ने भी ठुकराई

बकौल मेहरा, "आमिर खान ने कहानी सुनी और कहा, 'यार मेहरा यह मेरे लिए नहीं है।' मैंने मिल्खा सिंह के लिए टेस्टिंग शुरू की और रणवीर सिंह इस रोल में फिट बैठे। वे इस रोल से बेहद खुश थे। लेकिन बाद में उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया। मुझे आज तक इसकी वजह पता नहीं चल सकी है।"

Read more Photos on

Recommended Stories