कौन है यश की Toxic की डायरेक्टर गीतू मोहनदास, 34 फिल्मों में किया काम-जीता नेशनल अवॉर्ड

Published : Jan 09, 2026, 01:22 PM IST

साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म टॉक्सिक का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया। टीजर को खूब पसंद किया गया और ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि फिल्म की डायरेक्टर गीतू मोहनदास है, जिनके खूब चर्चे हो रहे हैं। आइए, जानते हैं गीतू के बारे में।

PREV
16
फिल्म टॉक्सिक डायरेक्टर गीतू मोहनदास

सुपरस्टार यश की फिल्म टॉक्सिक का टीजर सामने आ चुका है और जमकर वायरल हो रहा है। इसी बीच फिल्म की डायरेक्टर गीतू मोहनदास भी सुर्खियों में आ गईं हैं। मूवी के टीजर को देखकर कईयों को यकीन नहीं हो रहा है इसे एक फीमेल ने डायरेक्ट किया है।

26
44 साल की हैं गीतू मोहनदास

फिल्म टॉक्सिक की डायरेक्टर गीतू मोहनदास 44 साल की हैं और उन्होंने अपने करियर में अभी तक 3 फिल्में डायरेक्ट की हैं। इनमें से एक शॉर्ट मूवी है। वहीं, उनकी डायरेक्ट की चौथी फिल्म टॉक्सिक हैं, जिसके इस वक्त खूब चर्चे हो रहे हैं। 

ये भी पढ़ें... वो हीरो जिसकी ना पहचान थी-ना नाम, फिर आई 2 फिल्म जिसने बना दिया सुपरस्टार

36
गीतू मोहनदासा ने जीता नेशनल अवॉर्ड

गीतू मोहनदास ने 2013 में पहली फिल्म लायर्स डाइस बनाई थी, जिसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी थी। इसमें गीतांजलि थापा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में थे। इस फिल्म को 61वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में 2 पुरस्कार मिले थे। गीतांजलि थापा को बेस्ट एक्ट्रेस और राजीव रवि को बेस्ट सिनेमेट्रोग्राफी के लिए अवॉर्ड मिला था। इसके अलावा भी मूवी को कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं।

46
एक्ट्रेस रह चुकी हैं गीतू मोहनदास

गीतू मोहनदास का असली नाम गायत्री दास है। मलयालम सिनेमा से ताल्लुक रखने वाली गीतू ने अपने करियर की शुरुआत बतौर एक्ट्रेस की थी। उन्होंने 1986 में आई फिल्म ओन्नू मुथल पूज्यम वारे में मोहनलाल के साथ किया था। इस वक्त उनकी उम्र 5 साल की थी। उन्होंने 2000 में आई फिल्म लाइफ इज ब्यूटीफुल में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया। बता दें कि उन्होंने तकरीबन 34 फिल्मों में काम किया हैं।

56
गीतू मोहनदास पर्सनल लाइफ

गायत्री दास का जन्म 8 जून 1981 को कोच्चि में मोहनदास और लता के घर हुआ था। उन्होंने भारत, मलेशिया और कनाडा में पढ़ाई की। उनका एक भाई अमेरिका में रहता है। उन्होंने 14 नवंबर 2009 को सिनेमेट्रोग्राफर राजीव रवि से शादी की थी। कपल की एक बेटी है।

66
गीतू मोहनदास की फिल्म टॉक्सिक

गीतू मोहनदास की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स की बात करें तो ये एक पीरियड गैंगस्टर एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसमें यश, कियारा आडवाणी, नयनतारा, हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया और रुक्मिणी वसंत लीड रोल में हैं। इसका निर्माण वेंकट के नारायण और यश ने अपने-अपने बैनर, केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स के तहत किया है। 19 मार्च को रिलीज होने वाली इस फिल्म का बजट 300 करोड़ बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें... 4 साल से नहीं आई Toxic स्टार यश की कोई फिल्म, 2026-2027 में इन 5 मूवी से करेंगे धमाका

Read more Photos on

Recommended Stories