FIFA World Cup 2022 Semifinal: अपनी टीम अर्जेंटीना को फाइनल में पहुंचाने के साथ ही मेसी ने रचा इतिहास

Published : Dec 14, 2022, 07:57 AM IST
FIFA World Cup 2022 Semifinal: अपनी टीम अर्जेंटीना को फाइनल में पहुंचाने के साथ ही मेसी ने रचा इतिहास

सार

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने 3-0 से क्रोशिया को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस मैच में अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी में एक इतिहास भी रच दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क : कतर में चल रहा फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) अब अपने अंतिम मुकाम पर पहुंचता जा रहा है। फाइनल के लिए हमें एक टीम मिल गई है। दरअसल, मंगलवार को रात 12:30 बजे हुए मुकाबले में अर्जेंटीना (Argentina) ने कमाल कर दिखाया और क्रोशिया (Croatia) को 3-0 से हराकर करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही उसने फाइनल में जगह बना ली। मैच के हीरो अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने अपनी टीम के लिए पहला गोल दाग कर उन्हें 1-0 से बढ़त दिलाई। इसके बाद जूलियन अल्वारेज ने एक नहीं बल्कि 2 गोल दागे। इस मैच में एक गोल दागने के साथ ही मेसी ने अपनी टीम के लिए एक रिकॉर्ड भी हासिल कर लिया।

मेसी ने रचा इतिहास
कतर के लुसैल स्टेडियम में खेले जा रहे  पहले सेमीफाइनल मैच मेंअर्जेंटीना के कप्तान ने  34वें मिनट में क्रोएशिया के खिलाफ अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाने के लिए पेनल्टी किक से गोल किया। इसके साथ ही मेसी ने 11 गोल कर हंगरी के महान सैंडर कॉक्सिस और जर्मन गोल-मशीन जुर्गन क्लिंसमैन की बराबरी की है। केवल पेले (12), जस्ट फॉनटेन (13), गर्ड मुलर (14), ब्राजील के रोनाल्डो (15) और जर्मनी के मिरोस्लाव क्लोज (16) ने फीफा विश्व कप में मेसी से अधिक गोल किए हैं। वहीं, लियोनेल मेसी ने फीफा विश्व कप के इतिहास में अर्जेंटीना के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बनने के लिए गेब्रियल बतिस्तुता का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह मैच उनका 25वां विश्व कप मैच भी था, जो लोथर मैटहॉस के साथ अर्जेंटीना के किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे अधिक था। टूर्नामेंट के इस संस्करण में उन्होंने पांच गोल किए हैं और गोल्डन बूट की दौड़ में फ्रांस के काइलियन एम्बाप्पे के बराबर हैं।

कैसा रहा अर्जेंटीना बनाम क्रोशिया मैच
क्रोशिया बनाम अर्जेंटीना सेमीफाइनल मुकाबले की बात की जाए तो इस मैच में 34वें मिनट में पहला गोल अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने पेनल्टी के जरिए मारा। उसके बाद 5 मिनट बाद 39वें मिनट पर अर्जेंटीना के लिए जूलियन अल्वारेज ने गोल किया। वहीं, सेकंड हाफ में 69वें मिनट में एक बार फिर अल्वारेज ने गोल किया और टीम को 3-0 बढ़त दिलाई।

तीसरी ट्रॉफी के लिए तैयारी
बता दें कि मेसी की अगुआई वाली अर्जेंटीना की टीम फ्रांस बनाम मोरक्को मैच के विजेता से भिड़ेगी। यह मेसी का दूसरा फीफा विश्व कप फाइनल होगा क्योंकि अर्जेंटीना फीफा विश्व कप 2014 के फाइनल में पहुंच गया था लेकिन एक अकेले गोल से जर्मनी से हार गया था। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर की निगाहें अपने देश के लिए तीसरी फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर हैं। बता दें कि अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 में फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीता है।

यह भी पढ़ें: FIFA World Cup कवर करने वाले दो पत्रकारों की मौत, स्टेडियम में घुसने से रोके गए अमेरिकी जर्नलिस्ट की भी डेथ

FIFA World Cup: सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के सामने क्रोएशियाई डिफेंस की दीवार, क्या मेसी का सपना होगा पूरा?

PREV

Recommended Stories

Lionel Messi India Tour: कोलकाता GOAT इवेंट का आयोजक गिरफ्तार, मुख्यमंत्री ने मांगी माफी
Lionel Messi की वाइफ खूबसूरती में हिरोइनों को देती हैं टक्कर, नेटवर्थ और प्रोफेशन जान चौंक जाएंगे!