ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर ने तोड़ा एम.एस. धोनी का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा, जानें किसका है ये कारनामा?

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर एलिसा हीली ने रविवार को एक मैच में विकेट के पीछे दो शिकार कर महेंद्र सिंह धोनी के टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक शिकार करने के वर्ल्ड रिकॉर्ड (91) को तोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम इन दिनों अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशल सीरीज खेल रही है। तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में मेजबान टीम ने जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।  यह मुकाबला ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड पर चल रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलिसा हीली ने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 27, 2020 9:24 AM IST / Updated: Sep 27 2020, 02:55 PM IST

आस्ट्रेलिया.  30 साल की ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर एलिसा हीली ने रविवार को एक मैच में विकेट के पीछे दो शिकार कर महेंद्र सिंह धोनी के टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक शिकार करने के वर्ल्ड रिकॉर्ड (91) को तोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम इन दिनों अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशल सीरीज खेल रही है। तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में मेजबान टीम ने जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।  यह मुकाबला ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड पर चल रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलिसा हीली ने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा। धोनी के 91 रिकार्ड में 57 कैच और 34 स्टंपिंग शामिल हैं।

हीली ने कीवी क्रिकेटर लॉरेन डॉन का कैच पकड़ कर महिला टी20 इंटरनेशन में धोनी को पीछे छोड़ते हुए अपने 92 शिकार ( 42 कैच, 50 स्टंप) पूरे कर लिये। सिर्फ महिला टी20 इंटरनेशनल की बात करें, तो इंग्लैंड की सारा टेलर 74 शिकार के साथ दूसरे स्थान पर आ गईं हैं। यह हीली का यह 99वां मैच था। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी ने 98 टी20 इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और फिलहाल वे दुबई में चल रहे आईपीएल (IPL) में अपनी टीम चैन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

Share this article
click me!