वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप: भारत के प्रणॉय ने दो बार के ओलिंपिक चैंपियन लिन डैन को दी मात

बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में मंगलवार को भारतीय शटलर एचएस प्रणॉय ने शानदार खेल दिखाया। उन्होंने मेन्स सिंगल में दूसरे दौर में दो बार के ओलिंपिक चैंपियन चीन के लिन डैन को मात दी। प्रणॉय ने लिन को 21-11, 13-21, 21-7 से हराया।

बासेल. बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में मंगलवार को भारतीय शटलर एचएस प्रणॉय ने शानदार खेल दिखाया। उन्होंने मेन्स सिंगल में दूसरे दौर में दो बार के ओलिंपिक चैंपियन चीन के लिन डैन को मात दी। प्रणॉय ने लिन को 21-11, 13-21, 21-7 से हराया।

प्रणॉय पहले सेट में 21-11 से आगे थे। लेकिन लिन ने दूसरे दौर में शानदार वापसी की और सेट 13-21 से जीत लिया। हालांकि,  प्रणॉय ने शानदार खेल दिखाते हुए तीसरा और निर्णायक सेट 21-7 से जीतकर मैच को अपने नाम किया। 

Latest Videos

प्रणॉय ने डैन को तीसरी बार हराया
लिन डैन के खिलाफ प्रणॉय की यह तीसरी जीत है। इससे पहले उन्होंने इंडोनेशिया ओपन 2018 और फ्रेंच ओपन 2015 में डैन को मात दी थी। 

पहले दौर में फिनलैंड के खिलाड़ी को हराया
इससे पहले चैंपियनशिप के पहले दिन प्रणॉय ने मंगलवार को तीन गेमों तक चले मुकाबले में फिनलैंड के इतु हीयनो को हराया था। प्रणॉय ने हीयनो को 17-21, 21-10, 21-11 से मात दी थी। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result