
Vaibhav Suryavanshi Team India: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन काफी रोमांचक मोड़ पर आ चुका है। अब तक एक से बढ़कर युवा खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया है। लेकिन, इसमें सबसे ज्यादा चर्चे किसी के इस समय हो रहे हैं, तो वो 14 साल के वैभव सूर्यवंशी हैं। काफी कम उम्र में 35 गेंदों पर शतक लगाकर उन्होंने यह साबित कर दिया कि जहां चाह हो, वहीं राह बन जाता है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ वैभव ने 36 गेंदों पर ताबड़तोड़ पारी खेली थी। जिसके बाद पूरी दुनिया उनके गुणगान करने में लगा हुआ है।
14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा। इसके अलावा सबसे कम उम्र में टी20 शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने। इसके अलावा सबसे तेज IPL शतक लगाने वाले पहल भारतीय बल्लेबाज हो गए। इतना ही नहीं, एक पारी में 11 छक्के मारने वाले भी पहले इंडियन रहे। ऐसे में अब चारों तरफ इस जेन बोल्ड के चर्चे हो रहे हैं। यहां तक अब टीम इंडिया की जर्सी पहनने की बात भी शुरू हो चुकी है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है।
वैभव सूर्यवंशी के कोच मनीष ओझा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वो जल्द ही भारतीय टीम की जर्सी में मैदान पर नजर आ सकते हैं। मनीष के हिसाब से केवल 2 साल के अंदर वैभव को टीम इंडिया में ही खेलने का चांस मिलेगा। उन्होंने जो सपने देखे हैं, उसे पूरा होने में ज्यादा समय लगने वाला नहीं है।
यंग बोल्ड वैभव के बारे में हर कोई बात कर रहा है। भारतीय टीम में खेलने को लेकर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने भी बड़ी बात कह डाली। संजू ने भी वैभव के बारे में बताया कि वे जल्द ही भारत के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, कोच मनीष की तरह संजू ने इसके बारे में जिक्र नहीं किया, कि वो कब मेन इन ब्ल्यू में खेलते हुए नजर आएंगे।
जिस तरह से वैभव सूर्यवंशी ने अपनी प्रतिभा एक बड़े मंच पर दिखाई है। उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वो जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। यदि एक या दो साल के भीतर उन्होंने मेन इन ब्ल्यू की जर्सी पहन ली, तो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड टूट जाएगा। जिसकी उम्मीद और कल्पना भी किसी ने नहीं की होगी। सचिन ने 16 साल की उम्र में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। 15 नवंबर 1989 को उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था। ऐसे में वैभव अभी 14 साल के हैं। उनके पास 2 साल का मौका है।