ग्लेन मैक्सवेल के IPL 2025 से बाहर होने पर पंजाब किंग्स को होंगे 3 बड़े नुकसान

Published : May 01, 2025, 06:19 PM IST
Glenn maxwell

सार

IPL 2025: पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से अब कुछ कदम ही दूर है। उससे पहले टीम को ग्लेन मैक्सवेल के रूप में बड़ा झटका लगा है। चोट के चलते वो सीजन से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में उनके नहीं रहने से टीम को 3 बड़े नुकसान झेलने पड़ सकते हैं। 

Glenn Maxwell Ruled Out: श्रेयस अय्यर की कप्तानी और रिकी पोंटिंग की कोचिंग वाली नई पंजाब किंग्स ने इस सीजन कमाल का खेल दिखाया है। टीम इस समय शानदार प्रदर्शन करके आईपीएल 2025 प्वाइंट्स टेबल में 13 अंकों के साथ नंबर 2 पर विराजमान है। ऐसे में अब प्लेऑफ की राह पक्की करने के लिए बचे हुए 4 में से 2 जीतने जरूरी हैं। लेकिन, उससे पहले पंजाब के लिए चिंता का बहुत बड़ा विषय सामने आया है और उस सब्जेटक का नाम ग्लेन मैक्सवेल है। ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ बल्लेबाज चोट के चलते अब पूरे सीजन से बाहर हो गया है। ऐसे में पीबीकेएस की चिंताओं में इजाफा हुआ है।

मैक्सवेल को उंगली में फ्रैक्चर आई, जिसके चलते वो पूरे सीजन से बाहर हो गए। हालांकि, टीम में इस खिलाड़ी की जगह दूसरे को जगह जरूर बनेगी। लेकिन, सबसे बड़ा सवाल है, कि क्या इनके जैसा गेम चेंजर टीम में आएगा? भले ही मैक्सवेल का बल्ला पूरे सीजन नहीं चला। गेंदबाजी में भी ज्यादा विकेट नहीं ले पाए। लेकिन, यह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कभी भी लय में आकर विरोधियों को ध्वस्त कर सकते हैं। प्रिटी जिंटा ने मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी को 4.20 करोड़ रुपए में खरीदा था। अब ऐसे में इनके जाने से 3 बड़े नुकसान टीम को झेलने पड़ सकते हैं।

1. मैक्सवेल जैसा फिनिशर मिलना मुश्किल

IPL 2025 में ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से 6 पारियों में केवल 51 रन आए हैं। ऐसे में आपके मन में यह जरूर होगा, कि अच्छा हुआ ये टीम से बाहर हो गया। लेकिन, ऐसा बिल्कुल नहीं है। मैक्सवेल एक ऐसे गेम चेंजर खिलाड़ी हैं, जो कभी भी बल्ले से तबाही मचाकर सामने वाले गेंदबाजों की हवा निकाल सकते हैं। इनके जाने से पंजाब को यह सबसे बड़ा नुकसान है। आने वाले प्लेऑफ मैचों में भी वह एक मैच विनर बन सकते थे।

2. गेंदबाजी में बड़े बल्लेबाजों का विकेट

ग्लेन मैक्सवेल केवल बल्लेबाजी ही नहीं, बल्कि गेंदबाजी से भी विकेट लेना जानते हैं। यह एक ऐसे स्पिन गेंदबाज हैं, जो पावरप्ले में बॉल डालने की काबिलियत रखते हैं। ऐसे में इनके जैसे बड़े जिगर वाले खिलाड़ी कभी भी मैच का रुख मोड़ने की क्षमता रखते हैं। मैक्सवेल के रहने से श्रेयस के पास एक एस्ट्रा गेंदबाजी का विकल्प रहता, जो नाजुक स्थिति में काम आ सकता था।

3. फिल्डिंग में डालते हैं प्रभाव

बल्लेबाज और गेंदबाजी का अलावा ग्लेन मैक्सवेल अपनी फिल्डिंग में भी टीम के लिए जान झोंकते हैं। मैदान पर चीते जैसी फुर्ती रखने वाले मैक्सवेल कोई भी अनहोनी (चाहे रह आउट या अद्भुत कैच) कर सकते हैं। टी20 में अक्सर देखा जाता है, कि कोई भी बढ़िया कैच या स्पेशल रन आउट गेम का रुख मोड़ देता है। ऐसे में मैक्सवेल एक बहुत बढ़िया फील्डर हैं। जिसकी भरपाई करना पंजाब किंग्स के लिए आसान होने वाला नहीं है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL