
खेल डेस्क। 1996 क्रिकेट विश्व कप (1996 World Cup) जीतने वाली श्रीलंका टीम के कप्तान अर्जुन रणतुंगा की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। वह कपिल देव के साथ खड़े दिख रहे हैं। कपिल देव ने भारत के लिए पहला क्रिकेट विश्व कप जीता था।
लोग अर्जुन रणतुंगा के शरीर में आए बदलाव को देखकर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। उनकी क्रिकेट खेलने के समय की तस्वीरें शेयर की जा रहीं हैं। इनमें रणतुंगा काफी तंदुरुस्त दिख रहे हैं। वहीं, कपिल देव के साथ वाली फोटो में वह बेहद दुबले-पतले नजर आ रहे हैं। रणतुंगा ने खेल से संन्यास लेने के बाद राजनीति में प्रवेश किया था। वह श्रीलंका में संसद सदस्य भी थे।
अर्जुन रणतुंगा को देख लोगों को नहीं हो रहा यकीन
सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि कपिल के बगल में खड़ा आदमी अर्जुन रणतुंगा है। मैंने उसके कई मैच देखे हैं। मैं यह मानने को तैयार नहीं हूं कि यह वही हैं। यह वही रणतुंगा हैं जिन्हें मैं जानता हूं।
श्रीलंका जाने वाली है भारतीय क्रिकेट टीम
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम तीन टी20आई और तीन वनडे मैच खेलने के लिए श्रीलंका जाने वाली है। बीसीसीआई ने शनिवार को कहा कि भारत के आगामी श्रीलंका दौरे के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। अब प्रतियोगिता की शुरुआत 27 जुलाई से होगी। पहले यह तारीख 26 जुलाई थी।
यह भी पढ़ें- BCCI का फैसला स्टार खिलाड़ियों को दलीप ट्रॉफी में खेलना होगा, इन तीनों को दी छूट
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 मैच 27 जुलाई, 28 जुलाई और 30 जुलाई को खेले जाएंगे। सभी मुकाबले पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। एकदिवसीय मैच 2 अगस्त से शुरू होंगे। इसके बाद 4 अगस्त और 7 अगस्त को मैच होंगे। सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या vs सूर्यकुमार यादव? कौन है T20 की गद्दी का असली हकदार, जो संभालेगा रोहित शर्मा की कप्तानी