हार्दिक पांड्या vs सूर्यकुमार यादव? कौन है T20 की गद्दी का असली हकदार, जो संभालेगा रोहित शर्मा की कप्तानी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित शर्मा ने टी20 की कप्तानी से संन्यास का ऐलान कर दिया था। ऐसे में दो चॉइस जो सबसे ऊपर है वह है हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव।

 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के अगले टी20I कप्तान को लेकर सुगबुगाहट तेज होती जा रही है। बीसीसीआई में ताबड़तोड़ बैठकें चल रही हैं, जिसमें इस बात पर चर्चा की जा रही है कि t20 इंटरनेशनल की कप्तानी किसे सौंपी जाएं? इस बीच जो दो नाम सामने आ रहे हैं वह है हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव, जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले t20 इंटरनेशनल की कप्तानी सौंपी जा सकती है। बता दें कि भारत को इसी महीने के आखिर में श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 इंटरनेशनल और वनडे मैच खेलना है और पहली बार भारतीय टीम नए हेड कोच गौतम गंभीर के साथ यह सीरीज खेलने वाली है।

हार्दिक पांड्या का टी20 इंटरनेशनल करियर

Latest Videos

भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के t20 इंटरनेशनल आंकड़ों को देखा जाए तो उन्होंने 2016 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। अब तक वह 100 मैच में 77 पारी खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 1492 रन है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 71 रन नाबाद रहा है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या t20 इंटरनेशनल में 84 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं।

सूर्यकुमार यादव का टी20 इंटरनेशनल करियर

दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव के टी20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने 2021 में t20 इंटरनेशनल डेब्यू किया और अब तक 68 मैचों की 65 पारी में 2340 रन बना चुके हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 रन है। रनों के मामले में सूर्यकुमार यादव हार्दिक पांड्या से काफी आगे हैं, लेकिन ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या एक बेहतरीन चॉइस हो सकते हैं।

गौतम गंभीर का वोट होगा सबसे अहम

बता दें कि हाल ही में बीसीसीआई ने पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाया है। ऐसे में गंभीर का फैसला बहुत महत्वपूर्ण होगा कि वह हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव में से किसे क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं?

भारत बनाम श्रीलंका वनडे और टी20 सीरीज

भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से तीन मैचों की t20 सीरीज का आगाज होने वाला है। इसके बाद 2 अगस्त से 7 अगस्त तक भारत को श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैच भी खेलना है। हालांकि, हार्दिक पांड्या ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए बीसीसीआई को सूचित किया है कि वह श्रीलंका दौरे के लिए वनडे टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। लेकिन इससे पहले वह t20 मैच खेलेंगे। वहीं, बीसीसीआई रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह से आग्रह कर रही है कि वह श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलें, क्योंकि ये भारतीय टीम के पास एक बेहतरीन मौका है।

और पढ़ें- अनंत-राधिका की शादी छोड़ लंदन में श्री राम-जय राम जपते नजर आए विराट-अनुष्का, कीर्तन में बांधा समां

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun