क्रिकेट इतिहास का सबसे रोमांचक मैच, इस टीम ने सिर्फ 12 गेंद में ठोंक डाले 61 रन

Published : Jul 15, 2024, 07:20 PM ISTUpdated : Jul 16, 2024, 01:37 AM IST
bat and ball

सार

केवल दो ओवर बाकी रहने और जीत के लिए 61 रन की आवश्यकता ने दर्शकों व अन्य को निराश कर दिया। किसी को भी आशा नहीं थी कि आस्ट्रिया के बल्लेबाज कुछ कर पाएंगे।

Austria Vs Romania Historic chase win: क्रिकेट केवल आंकड़ों या हार जीत का खेल नहीं बल्कि रोमांच पैदा करने वाला खेल है। कहते हैं कि आखिरी गेंद तक इस खेल में बाजी पलट सकती है। दुनिया के क्रिकेट इतिहास का सबसे रोमांचक जीत में एक यूरोपियन क्रिकेट का मैच रहा। इस मैच में आखिरी दो ओवर्स में 61 रन बनाकर आस्ट्रिया ने इतिहास रच दिया। विश्व क्रिकेट के इतिहास में ऐसी पारी विरले ही देखने को मिलेगी।

यूरोपियन क्रिकेट खेल प्रेमियों के लिए रोमांच का केंद्र बना

यूरोपियन क्रिकेट का एक मैच क्रिकेट प्रेमियों और इसके विश्लेषकों के लिए उत्सुकता का केंद्र बना हुआ है। यूरोपियन क्रिकेट में आस्ट्रिया और रोमानिया के बीच हुए मैच में जीत के लिए आस्ट्रिया ने आखिरी ओवर में शानदार चेज किया। आस्ट्रिया का आखिरी दो ओवर्स में 61 रन चेज करना सबको हैरान कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, आस्ट्रिया और रोमानिया के बीच हुए दस ओवर्स के क्रिकेट मैच में रोमानिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोमानिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर्स में 167 रन बनाएं।

आखिरी दो ओवर्स में आस्ट्रिया के बल्लेबाजों ने कर दिया कमाल

लक्ष्य का पीछा करने उतरने आस्ट्रिया के बल्लेबाजों ने शुरूआत में कुछ खास बल्लेबाजी नहीं की। आस्ट्रियाई बल्लेबाजों ने तीन विकेट गंवाकर 8 ओवर्स में महज 107 रन बनाए। केवल दो ओवर बाकी रहने और जीत के लिए 61 रन की आवश्यकता ने दर्शकों व अन्य को निराश कर दिया। किसी को भी आशा नहीं थी कि आस्ट्रिया के बल्लेबाज कुछ कर पाएंगे। लेकिन आखिरी दो ओवर में जो हुआ वह इतिहास में दर्ज हो गया। आस्ट्रिया के बल्लेबाजों ने 12 गेंदों में 61 रन बना डाले। इस चेज में सिक्सर और चौक्का तो खूब लगे ही, रन बनते देख गेंदबाजों ने भी लाइन-लेंथ खो दिया और खूब वाइड और नो बॉल भी डाले।

यह भी पढ़ें:

टी20 विश्व विजेता का जलवा कायम: जिम्बाब्वे को हराकर, 20-20 सीरीज 4-1 से जीती टीम इंडिया

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL