क्रिकेट इतिहास का सबसे रोमांचक मैच, इस टीम ने सिर्फ 12 गेंद में ठोंक डाले 61 रन

केवल दो ओवर बाकी रहने और जीत के लिए 61 रन की आवश्यकता ने दर्शकों व अन्य को निराश कर दिया। किसी को भी आशा नहीं थी कि आस्ट्रिया के बल्लेबाज कुछ कर पाएंगे।

Austria Vs Romania Historic chase win: क्रिकेट केवल आंकड़ों या हार जीत का खेल नहीं बल्कि रोमांच पैदा करने वाला खेल है। कहते हैं कि आखिरी गेंद तक इस खेल में बाजी पलट सकती है। दुनिया के क्रिकेट इतिहास का सबसे रोमांचक जीत में एक यूरोपियन क्रिकेट का मैच रहा। इस मैच में आखिरी दो ओवर्स में 61 रन बनाकर आस्ट्रिया ने इतिहास रच दिया। विश्व क्रिकेट के इतिहास में ऐसी पारी विरले ही देखने को मिलेगी।

यूरोपियन क्रिकेट खेल प्रेमियों के लिए रोमांच का केंद्र बना

Latest Videos

यूरोपियन क्रिकेट का एक मैच क्रिकेट प्रेमियों और इसके विश्लेषकों के लिए उत्सुकता का केंद्र बना हुआ है। यूरोपियन क्रिकेट में आस्ट्रिया और रोमानिया के बीच हुए मैच में जीत के लिए आस्ट्रिया ने आखिरी ओवर में शानदार चेज किया। आस्ट्रिया का आखिरी दो ओवर्स में 61 रन चेज करना सबको हैरान कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, आस्ट्रिया और रोमानिया के बीच हुए दस ओवर्स के क्रिकेट मैच में रोमानिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोमानिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर्स में 167 रन बनाएं।

आखिरी दो ओवर्स में आस्ट्रिया के बल्लेबाजों ने कर दिया कमाल

लक्ष्य का पीछा करने उतरने आस्ट्रिया के बल्लेबाजों ने शुरूआत में कुछ खास बल्लेबाजी नहीं की। आस्ट्रियाई बल्लेबाजों ने तीन विकेट गंवाकर 8 ओवर्स में महज 107 रन बनाए। केवल दो ओवर बाकी रहने और जीत के लिए 61 रन की आवश्यकता ने दर्शकों व अन्य को निराश कर दिया। किसी को भी आशा नहीं थी कि आस्ट्रिया के बल्लेबाज कुछ कर पाएंगे। लेकिन आखिरी दो ओवर में जो हुआ वह इतिहास में दर्ज हो गया। आस्ट्रिया के बल्लेबाजों ने 12 गेंदों में 61 रन बना डाले। इस चेज में सिक्सर और चौक्का तो खूब लगे ही, रन बनते देख गेंदबाजों ने भी लाइन-लेंथ खो दिया और खूब वाइड और नो बॉल भी डाले।

यह भी पढ़ें:

टी20 विश्व विजेता का जलवा कायम: जिम्बाब्वे को हराकर, 20-20 सीरीज 4-1 से जीती टीम इंडिया

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral