Spain Vs England, Euro 2024 final: यूरो 2024 फाइनल मुकाबले में स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर चौथी बार यूरो कप का खिताब अपने नाम किया।
स्पोर्ट्स डेस्क: 14 जुलाई 2024, रविवार को बर्लिन में स्पेन और इंग्लैंड के बीच यूरो 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया और चौथी बार यूरो कप की ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं, इंग्लैंड को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 2-1 से हराया था। वहीं, स्पेन ने फ्रांस को 2-1 से हराकर फाइनल में एंट्री की थी।
इंग्लैंड बनाम स्पेन यूरो 2024 फाइनल मुकाबला
स्पेन और इंग्लैंड के बीच यूरो 2024 फाइनल मुकाबले की बात करें, तो पहले हाफ में दोनों टीमों की ओर से कोई भी गोल नहीं हुआ। लेकिन स्पेनिश टीम शुरुआत से ही अटैकिंग खेल खेलती रही। वहीं, इंग्लैंड के फिल फोडेन के पास पहले हाफ के एक्स्ट्रा टाइम में गोल करने का मौका था, लेकिन स्पेन के गोलकीपर ने शानदार बचाव किया।
दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने दागे गोल
यूरो 2024 फाइनल मुकाबले के दूसरे हाफ में इंग्लैंड और स्पेन दोनों की टीम शानदार खेल खेलती नजर आईं। 47 वें मिनट में स्पेन के निकोलस विलियम्स ने लैमिन यामल के क्रॉस पर गोल कर स्पेन का खाता खोला। इसके बाद 73वें मिनट में इंग्लैंड के सब्सीट्यूट खिलाड़ी कोल पामर ने जूड बैलिंगहम के क्रॉस पर शानदार गोल किया और खेल 1-1 की बराबरी पर आ गया। इसके बाद 86वें मिनट में स्पेन के सब्सीट्यूट खिलाड़ी में मिकेल ओयारजाबल ने शानदार गोल किया और अपनी टीम को 2-1 से निर्णायक बढ़त दिलाई और स्पेन ने यह मुकाबला जीत लिया। वहीं, लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने के बाद भी इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि 66 सालों के इतिहास में एक भी बार इंग्लैंड चैंपियन नहीं बन पाया। वहीं स्पेन ने 1964, 2008, 2012 और अब 2024 में यूरोपियन चैंपियनशिप अपने नाम की है।
और पढ़ें-टी20 विश्व विजेता का जलवा कायम: जिम्बाब्वे को हराकर, 20-20 सीरीज 4-1 से जीती टीम इंडिया