WCL Final 2024 India vs Pakistan: भिड़ेंगे भारत-पाक के दिग्गज, जानें कहां देख सकते हैं लाइव मैच

Published : Jul 13, 2024, 04:36 PM ISTUpdated : Jul 13, 2024, 04:45 PM IST
WCL Final 2024 India vs Pakistan

सार

WCL (World Championship of Legends) 2024 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान (India Champions vs Pakistan Champions) के बीच मुकाबला है। इसमें दोनों देशों के दिग्गज आमने-सामने होंगे।

खेल डेस्क। WCL (World Championship of Legends) 2024 का फाइनल मैच शनिवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होगा। दोनों देशों के क्रिकेट दिग्गज आमने-सामने होंगे।

भारत और पाकिस्तान दोनों सेमी फाइनल मैच जीतकर फाइनल में पहुंचे हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 86 रनों के बड़े अंतर से हराया। शुक्रवार को नॉर्थम्प्टन में खेले गए इस मैच में युवराज सिंह नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने 28 गेंदों पर पांच छक्कों और चार चौकों की मदद से 59 रन बनाए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के हर गेंदबाज की धज्जियां उड़ाईं।

 

 

वहीं, पाकिस्तान ने वेस्ट इंडीज को 20 रन से हराया। 17 रोमांचक मुकाबलों के बाद लीग अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। फाइनल मैच में इंडिया चैंपियन का मुकाबला पाकिस्तान चैंपियन से होगा। 

इस टूर्नामेंट में पहले भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हुई थीं। भारत को 68 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। फाइनल में युवराज सिंह की अगुआई वाली टीम वापसी कर खिताब जीतने की कोशिश करेगी।

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल में इंडिया चैंपियन का मुकाबला पाकिस्तान चैंपियन से कब होगा?

शनिवार 13 जुलाई को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल में इंडिया चैंपियन का मुकाबला पाकिस्तान चैंपियन से होगा। मैच भारतीय समय अनुसार रात 9 बजे शुरू होगा।

किस जगह खेला जाएगा वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का फाइनल?

इंडिया चैंपियन और पाकिस्तान चैंपियन के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का फाइनल मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें- 100 बार सोचने को मजबूर कर देगी रोहित शर्मा की यह तस्वीर, क्या पीछे से 'भूत' ने रखा हाथ

कहां देख सकते हैं वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का फाइनल?

इंडिया चैंपियन और पाकिस्तान चैंपियन के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का फाइनल मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। इसे फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- मंत्री मनसुख मंडाविया ने जाना कैसी है पेरिस ओलंपिक 2024 की तैयारी, भारतीय एथलीटों की सहायता के लिए किया ये फैसला

PREV

Recommended Stories

भारत-पाक नो हैंडशेक से लेकर एशिया कप ट्रॉफी विवाद तक: 2025 की 5 सबसे बड़ी क्रिकेट कंट्रोवर्सी
IPL Auction 2026: वो 5 विदेशी गेंदबाज जिनपर नीलामी में हो सकती हैं पैसों की बरसात