जानें किस खिलाड़ी को असिस्टेंट कोच चाहते हैं टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं। वह अभिषेक नायर को असिस्टेंट कोच के रूप में चाहते हैं।

 

Vivek Kumar | Published : Jul 9, 2024 6:07 PM IST / Updated: Jul 09 2024, 11:40 PM IST

खेल डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं। इस बीच सूत्रों से जानकारी मिली है कि गंभीर असिस्टेंट कोच के रूप में अभिषेक नायर को चाहते हैं। नायर पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं।

अभिषेक नायर और गौतम गंभीर ने आईपीएल 2024 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए साथ मिलकर काम किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता है। गंभीर टीम के मेंटर और अभिषेक नायर असिस्टेंट कोच थे। नायर पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे। वह केकेआर अकादमी के निदेशक का पद भी संभाल रहे हैं।

Latest Videos

टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच बन जाएंगे अभिषेक नायर

रिपोर्ट में कहा गया है कि केकेआर के साथ रहने के दौरान गंभीर और नायर के बीच मौखिक सहमति बनी थी। उम्मीद है कि गंभीर की हेड कोच के रूप में नियुक्ति के बाद नायर भी टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच बन जाएंगे। टीम इंडिया के कोच पद के लिए आईपीएल 2024 के समय से ही बीसीसीआई और गौतम गंभीर के बीच बातचीत चल रही थी।

 

 

यह भी पढ़ें- इंडियन क्रिकेट टीम के कोच बने गौतम गंभीर, जय शाह ने की घोषणा, जानें कैसा रहा है करियर

जय शाह ने की गौतम गंभीर के हेड कोच बनने की घोषणा

गौरतलब है कि मंगलवार को बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गंभीर को बीसीसीआई से पूरा सहयोग मिलेगा। जय शाह ने बताया कि हेड कोच पद के लिए गंभीर सबसे योग्य व्यक्ति हैं।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: BCCI के 125 Cr. के इनाम में किस खिलाड़ी के हिस्से में कितना Rs. आएगा, राहुल द्रविड़ को क्या मिलेगा?

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल