T20 World Cup 2024: BCCI के 125 Cr. के इनाम में किस खिलाड़ी के हिस्से में कितना Rs. आएगा, राहुल द्रविड़ को क्या मिलेगा?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) जीतने की खुशी में BCCI ने 125 करोड़ रुपए इनाम की घोषणा की है। जानें खिलाड़ियों को कितने पैसे मिलेंगे। कोच राहुल द्रविड़ समेत सपोर्ट स्टाफ को कितना पैसा मिलेगा।

 

खेल डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को BCCI (Board of Control for Cricket in India) ने 125 करोड़ रुपए इनाम देने की घोषणा की है। ये पैसे बीसीसीआई द्वारा कैसे बांटे जाएंगे, आइए इसपर नजर डालते हैं।

इंडियन क्रिकेट टीम के सभी 15 खिलाड़ियों को 5-5 करोड़ रुपए मिलेंगे। जिन तीन खिलाड़ियों (यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल) को वर्ल्ड कप में खेलने का मौका नहीं मिला उन्हें भी 5-5 करोड़ रुपए मिलेंगे। हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ-साथ बाकी मुख्य कोचिंग ग्रुप बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर, फिल्डिंग कोच टी दिलीप और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे को 2.5-2.5 करोड़ रुपए मिलेंगे।

Latest Videos

टीम इंडिया के लिए रिजर्व रखे गए चार खिलाड़ियों को मिलेंगे 1-1 करोड़ रुपए

अध्यक्ष अजीत अगरकर समेत सीनियर सेलेक्शन कमेटी के पांच सदस्यों को 1-1 करोड़ रुपए मिलेंगे। तीन फिजियोथेरेपिस्ट, तीन थ्रोडाउन एक्सपर्ट्स, दो मालिश करने वाले और स्ट्रेंथ व कंडीशनिंग कोच को 2-2 करोड़ रुपए मिलेंगे। वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व में रखे गए चार खिलाड़ियों रिंकू सिंह, शुभमन गिल, आवेश खान और खलील अहमद को भी 1-1 करोड़ रुपए मिलेंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका और वेस्टइंडीज गए भारतीय दल में 42 लोग शामिल थे। वीडियो एनलिस्ट, मीडिया अधिकारियों सहित टीम के साथ यात्रा करने वाले बीसीसीआई स्टाफ सदस्य और टीम के लॉजिस्टिक्स मैनेजर को भी इनाम मिलेगा।

इंडियन टीम के लिए तीन फिजियोथेरेपिस्ट (कमलेश जैन, योगेश परमार और तुलसी राम युवराज) हैं। इसके साथ ही तीन थ्रोडाउन विशेषज्ञ (राघवेंद्र दवगी, नुवान उदेनेके और दयानंद गरानी) हैं। खिलाड़ियों के मसाज के लिए राजीव कुमार और अरुण कनाडे हैं। वहीं, सोहम देसाई स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच हैं।

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर BCCI सेक्रेटरी जय शाह का बड़ा ऐलान, जानिए इशारों-इशारों में क्या बोल गए

2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर BCCI ने खिलाड़ियों को दिया था 1-1 करोड़ रुपए इनाम

2013 में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ रुपए इनाम दिया था। सपोर्ट स्टाफ को 30-30 लाख रुपए दिए गए थे। 2011 में जब टीम इंडिया ने मुंबई में वनडे वर्ल्ड कप जीता था तब बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को 2-2 करोड़ रुपए इनाम दिया था। सपोर्ट स्टाफ को 50-50 लाख रुपए और सिलेक्टर्स को 25 लाख रुपए मिले थे।

यह भी पढ़ें- T20 सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराकर लिया बदला, 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM