रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर BCCI सेक्रेटरी जय शाह का बड़ा ऐलान, जानिए इशारों-इशारों में क्या बोल गए

2025 में होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान में खेला जाना तय है। फाइनल मैच 9 मार्च को होना तय है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल जून में लंदन के लॉर्ड्स के ग्राउंड पर खेला जाएगा।

Jay Shah big decision on Rohit Sharma: बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने 2025 में होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर बड़ा ऐलान किया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत के टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा को ही इन दोनों टूर्नामेंट्स की कप्तानी करने का ऐलान किया है। शाह ने कहा कि रोहित शर्मा की कप्तानी में ही टीम यह चैंपियनशिप जीत सकती है।

वीडियो मैसेज में जय शाह ने किया बड़ा ऐलान

Latest Videos

जय शाह ने एक वीडियो मैसेज जारी कर टीम इंडिया को बधाई दी है साथ ही रोहित शर्मा को दोनों फार्मेट में कप्तान बनाए रखने का संकेत दिया है। जय शाह ने कहा: मैंने राजकोट में बोला था कि जून 2024 में हम दिल भी जीतेंगे, कप भी जीतेंगे। भारत का झंडा भी गाड़ेंगे और हमारे कप्तान ने झंडा गाड़ दिया इस जीत में आखिरी पांच ओवर का बहुत बड़ा योगदान था। इस योगदान के लिए मैं सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। इस जीत के बाद अगला पड़ाव है WTC फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी। मुझे पूरा भरोसा कि रोहित शर्मा की कप्तानी में हम इन दोनों टूर्नामेंट में चैंपियन बनेंगे। टी-20 वर्ल्ड कप की जीत को मैं कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को डेडिकेट करना चाहता हूं। बीते एक साल में ये हमारा तीसरा फाइनल था। जून 2023 में हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हारे। नवंबर 2023 में दस जीत के बाद हम दिल जीते लेकिन कप नहीं जीत पाए।

चैंपियन्स ट्रॉफी का फाइनल पाकिस्तान में तो टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड में...

2025 में होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान में खेला जाना तय है। इस टूर्नामेंट का शुभारंभ 19 फरवरी 2025 को होगा। फाइनल मैच 9 मार्च को होना तय है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल जून में लंदन के लॉर्ड्स के ग्राउंड पर खेला जाएगा।

भारत टी20 वर्ल्ड कप का है विजेता

टीम इंडिया ने बारबाडोस में हुए टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर कप पर कब्जा जमा लिया। यह फाइनल दो ऐसी टीमों के बीच हुआ जो पूरे टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारी थी। फाइनल में भी टीम इंडिया अजेय रहकर विश्व कप विजेता बनी तो दक्षिण अफ्रीका फाइनल में हारकर उप विजेता हो गया।

यह भी पढ़ें:

T20 India vs Zimbabwe 1st match: जिम्बाब्वे के 116 रनों के लक्ष्य को भी भेद न सकी टी20 विश्व कप विजेता टीम इंडिया, 102 रन पर आल आउट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: गायक कैलाश खेर, भाजपा सांसद सम्बित पात्रा और बोनी कपूर ने लगाई संगम में डुबकी
Pandit Dhirendra Shastri की शादी में शामिल होंगे PM Modi, सब के सामने किया वादा
Mahashivratri पर महाकुंभ में व्यवस्थाओं की आखिरी परीक्षा, अधिकारी ने बताया क्या है रेलवे की तैयारी
वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी से लेकर महाकुंभ तक... अखिलेश ने योगी सरकार को जमकर सुनाया
'Chak De India' Ind vs Pak मैच को लेकर CRPF जवानों का दिखा उत्साह #Shorts