T20 सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराकर लिया बदला, 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर

इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में मिली करारी शिकस्त का बदला ले लिया। पांच मैचों वाली इस सीरीज में अब 1-1 से बराबर है। तीसरा मैच हरारे में ही 10 जुलाई को खेला जाएगा।

Ind Vs Zim 2nd T20 match: भारत-जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टी20 क्रिकेट मैच रविवार को खेला गया। दूसरे मैच में भारतीय टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराया। प्लेयर ऑफ द मैच आतिशी बल्लेबाजी करने वाले अभिषेक शर्मा को चुना गया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में मिली करारी शिकस्त का बदला ले लिया। पांच मैचों वाली इस सीरीज में अब 1-1 से बराबर है। तीसरा मैच हरारे में ही 10 जुलाई को खेला जाएगा। 

हरारे क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर्स में शानदार बैटिंग करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए। हालांकि, भारत की सलामी जोड़ी दूसरे ही ओवर में टूट गई जब कप्तान शुभमन गिल को दो रनों के निजी स्कोर पर ब्लेसिंग मुज़रबानी ने ब्रायन बेनेट के हाथों कैच आउट कराया। लेकिन गिल के आउट होने के बाद अन्य सभी बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग किया। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 47 गेंदों का सामना करते हुए आतिशी 100 रन बनाएं। इसमें सात चौक्के और 8 सिक्सर शामिल था। शर्मा को वेलिंगटन मसकज़दा की गेंद पर डियोन मायर्स ने कैच आउट किया। रुतुराज गायकवाड़ ने 47 गेंद खेलकर नॉट आउट 77 रन बनाएं। गायकवाड़ ने 11 चौक्के और एक सिक्सर लगाए। रिंकू सिंह ने भी 22 गेंदों में आतिशी 48 रनों की पारी खेली। इसमें पांच सिक्सर और दो चौक्के शामिल रहे।

Latest Videos

लक्ष्य से 100 रन पहले ही जिम्बाब्वे को समेटा

लक्ष्य का पीछा करने जिम्बाब्वे के बल्लेबाज उतरे लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक न सके। इनोसेंट काइया को मुकेश कुमार ने 4 रन पर बोल्ड कर दिया। हालांकि, वेस्ली मधेवेरे और ब्रायन बेनेट ने पारी संभालने की कोशिश की और काफी शानदार बल्लेबाजी की। वेस्ली मधेवेरे ने 39 गेंदों में 43 रन बनाएं। इसमें तीन चौक्के और एक सिक्सर शामिल रहा। ब्रॉयन बेनेट ने 9 गेंद में ही 26 रन बना दिए इसमें तीन सिक्सर और एक चौक्का शामिल रहा। डियोन मायर्स खाता भी खोल न सके। कप्तान सिकंदर रज़ा चार रन पर आउट हो गए। जोनाथन कैंपबेल ने 10 रन बनाए। क्लाइव मदांदे खाता भी दूसरे मैच में न खोल सके। वेलिंगटन मसकज़दा एक रन पर रन आउट हो गए। ल्यूक जोंगवे ने 33 रन बनाए। ब्लेसिंग मुजरबानी ने 2 रन बनाया। पूरी टीम 18.4 ओवर्स में 134 रन पर आउट हो गई। आवेश खान ने सबसे किफायती गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर्स में 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए। मुकेश कुमार ने 3.4 ओवर्स में 37 रन देकर 3 विकेट लिए। रवि बिश्नोई ने दो विकेट लिए तो वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट झटके।

यह भी पढ़ें:

T20 India vs Zimbabwe 1st match: जिम्बाब्वे के 116 रनों के लक्ष्य को भी भेद न सकी टी20 विश्व कप विजेता टीम इंडिया, 102 रन पर आल आउट

Share this article
click me!

Latest Videos

Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav