सार

हरारे में हुए इस 5वें मैच को जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने यह सीरीज (India-Zimbabwe T20 series) भी 4-1 से जीत ली है। वाशिंगटन सुंदर को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया तो शिवम दुबे आखिरी मैच के प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

 

India Zimbabwe T20 series: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में भी अपना जलवा कायम रखा है। रविवार को हुए आखिरी मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 42 रनों से हरा दिया है। हरारे में हुए इस 5वें मैच को जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने यह सीरीज भी 4-1 से जीत ली है। वाशिंगटन सुंदर को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया तो शिवम दुबे आखिरी मैच के प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

हरारे स्टेडियम में हुई सीरीज के इस मैच में जिम्बाब्वे के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 6 विकेट गंवाकर निर्धारित 20 ओवर्स में 167 रन बनाए। भारत के सलामी बल्लेबाजों ने शुरूआत कुछ खास नहीं की लेकिन मध्यमक्रम ने संभाला। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 12 रन तो शुभमन गिल 13 रन पर आउट हो गए। अभिषेक शर्मा भी 14 रन पर पैवेलियन लौट गए। संजू सैमसन ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों का सामना करते हुए फिफ्टी लगाई। सैमसन ने 45 गेंद खेला और 58 रन बनाए। इसमें चार सिक्सर और एक चौक्का शामिल था। रियान पराग ने एक सिक्सर की सहायता से 22 रन बनाए तो शिवम दुबे ने 12 गेंदों में ताबड़तोड़ 26 रन बना दिए। रिंकू सिंह 11 रन पर तो वाशिंगटन सुंदर 1 रन पर नॉट आउट रहे। ब्लेसिंग मुजराबानी ने दो विकेट तो सिकंदर रजा, ब्रांडन मावुता और रिचर्ड गरावा ने एक-एक विकेट झटके।

125 रन पर आल आउट हो गई जिम्बाब्वे की पूरी टीम

लक्ष्य का पीछा करने उतरे जिम्बाब्वे को पहले ही ओवर में झटका लगा और सलामी जोड़ी टूट गई। हालांकि, शुरूआती बल्लेबाजों ने संभालने की कोशिश की लेकिन मध्यमक्रम संभाल नहीं सका। सलामी बल्लेबाज वेस्ली मधेवेरे को खाता खोले बिना ही मुकेश कुमार ने बोल्ड कर दिया। तडीवनाशे मरुमनी ने 27 रन बनाया लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने एलबीडब्ल्यू कर दिया। ब्रायन बेनेट को 10 रनों पर मुकेश कुमार ने शिवम दुबे के हाथों कैच आउट करा दिया। सिकंदर रजा 8 रन पर रन आउट हो गए। इसके बाद फराज अकरम के अलावा कोई भी दहाई अंक तक नहीं पहुंचा। क्लाइ मदांदे एक रन पर आउट हुए तो जोनाथन कैंपबेल चार रन पर आउट हो गए। फराज अकरम ने 13 रनों पर 27 रन बनाए। ब्रांडन मावुता 4 रन पर आउट हुए ब्लेसिंग मुजराबानी ने एक रन बनाया। रिचर्ड गरावा खाता भी न खोल सके। मुकेश कुमार ने शानदार 4 विकेट लिए तो शिवम दुबे ने 2 बल्लेबाजों को आउट किया। तुषार देशपांडे, वाशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा को एक-एक विकेट मिला।

यह भी पढ़ें:

रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर BCCI सेक्रेटरी जय शाह का बड़ा ऐलान, जानिए इशारों-इशारों में क्या बोल गए