अनंत-राधिका की शादी छोड़ लंदन में श्री राम-जय राम जपते नजर आए विराट-अनुष्का, कीर्तन में बांधा समां

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इस समय लंदन में छुट्टियां बिता रहे हैं। इस बीच वह एक संत समागम में पहुंचे, जहां श्री राम जय राम नाम जपते हुए नजर आएं।

स्पोर्ट्स डेस्क: एक तरफ बी टाउन के सभी सेलिब्रिटी पिछले कुछ दिनों से मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में व्यस्त है, तो दूसरी तरफ विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इस शोर-शराबे से दूर लंदन में स्पिरिचुअल होते नजर आएं। दरअसल, सोशल मीडिया पर विराट और अनुष्का का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह लंदन में एक संत समागम में शामिल हुए और यहां पर श्री राम जय राम के नारे लगाते नजर आएं।

वर्ल्ड कप विक्ट्री सेलिब्रेशन के बाद विराट सीधे पहुंचे लंदन

Latest Videos

टी-20 वर्ल्ड कप में बड़ी जीत और मुंबई के मरीन ड्राइव पर विक्ट्री परेड के बाद विराट कोहली अपनी वाइफ के पास सीधे लंदन चले गए और वहां अपनी वाइफ, बेटे अकाय और बेटी वामिका के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इस बीच विराट और अनुष्का एक कीर्तन में शामिल होने के लिए पहुंचे और यहां पर दोनों भक्ति में लीन नजर आए और जय-जय राम, जय श्री राम जपते दिखें। ट्विटर पर Virat Kohli Fan Club नाम से बने हैंडल पर विराट और अनुष्का का वीडियो शेयर किया गया है। जहां पर दोनों आध्यात्मिक रूप में नजर आएं। इससे पहले उन्हें वृंदावन में भी देखा गया था और नीम करोली बाबा के दर्शन करने भी दोनों पहुंचे थे।

 

 

अनंत राधिका के एक भी फंक्शन में शामिल नहीं हुए विरुष्का

बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के एक भी फंक्शन में शरीक नहीं हुए। इससे पहले इटली में जो प्री वेडिंग थी उसमें भी दोनों शामिल नहीं हुए थे। लगता है विराट कोहली और अनुष्का शर्मा खुद को शांति में देखना चाहते हैं और बिल्कुल लाइमलाइट से दूर अपने बच्चों को एक सामान्य परवरिश दे रहे हैं। विराट-अनुष्का के वर्कफ्रंट की बात करें तो t20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद विराट कोहली फिलहाल रेस्ट में चल रहे हैं, वो जल्द ही श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं। वहीं, अनुष्का शर्मा भी फिल्मों से दूर है लेकिन जल्दी वह फिल्म चकदा एक्सप्रेस में नजर आने वाली हैं, जिसमें वह महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभाती नजर आएंगी।

और पढ़ें- 15 गुना हुआ सचिन तेंडुलकर का पैसा! जानें किस Stock में किया निवेश

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts