T20I में रोहित की विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं ये तीन खिलाड़ी, है दमदार क्वालिटी

3 players to replace Rohit Sharma as captain: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने t20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ऐसे में रोहित शर्मा की जगह कौन ले सकता है आइए हम आपको बताते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम में एक एरा का अंत हो गया। जी हां, टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के साथ ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने t20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की और फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती है। लेकिन रोहित शर्मा के बाद उनकी विरासत को कौन आगे बढ़ा सकता है, इसे लेकर बीसीसीआई की टेंशन बढ़ गई है। तीन ऐसे खिलाड़ी है जो रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं।

हार्दिक पांड्या

Latest Videos

टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा की जगह कप्तानी संभालने का जिम्मा हार्दिक पांड्या को मिल सकता है। इस साल मुंबई इंडियंस ने भी उन्हें अपनी टीम में शामिल किया और रोहित शर्मा के जगह कप्तानी सौंपी। हालांकि, उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस की परफॉर्मेंस अच्छी नहीं रही, लेकिन आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए कप्तानी करते हुए उन्होंने ट्रॉफी भी जीती थी। वहीं, 2022 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया था और उनकी कप्तानी में टीम ने जीत की दर्ज की थी।

ऋषभ पंत

रोहित शर्मा की जगह टी20 इंटरनेशनल की कप्तानी के लिए ऋषभ पंत भी एक प्रबल दावेदार हैं। उन्होंने 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ t20 सीरीज में बेहतरीन कप्तानी निभाई थी। इतना ही नहीं ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी 2021 से कर रहे हैं।

शुभमन गिल

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं। जिंबाब्वे के खिलाफ t20 सीरीज के लिए उन्हें हाल ही में कप्तान भी नियुक्त किया गया है। ऐसे में अगर उनकी कप्तानी में टीम अच्छा परफॉर्म करती हैं, तो उन्हें फुल टाइम t20 इंटरनेशनल का कप्तान भी बनाया जा सकता है। शुभमन गिल को इस साल हार्दिक पांड्या की जगह गुजरात टाइटंस की कप्तानी भी सौंप गई है।

और पढ़ें-तुम्हारे बिना यह संभव नहीं था... अनुष्का के लिए विराट कोहली का उमड़ा प्यार, सोशल मीडिया पर लिख डाला इतना प्यार मैसेज

Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप