विराट-रोहित समेत पूरी टीम कागज के प्लेट में खा रही खाना, पेट भरने के लिए लाइन में लगना पड़ रहा, जानें कब आएंगे वापस

टीम इंडिया चक्रवाती तूफान के चलते बारबाडोस में फंस गई है। स्थिति ऐसी है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत सभी भारतीय खिलाड़ियों को कागज के प्लेट में खाना खाना पड़ रहा है। पेट भरने के लिए वे लाइन में लगते हैं।

खेल डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) जीतने के बाद भारतीय टीम को घर लौटना था, लेकिन तूफान के कारण सभी खिलाड़ी बारबाडोस में फंस गए हैं। उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं। एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है।

बीसीसीआई ने भारतीय टीम के बारे में हाल ही में अपडेट दिया है। बीसीसीआई ने कहा है कि तूफान के गुजरने के बाद खिलाड़ियों और अन्य सभी लोगों को वापस लाने में पूरी मदद की जाएगी। दूसरी ओर रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत सभी भारतीय खिलाड़ियों को कागज के प्लेट में खाना खाना पड़ रहा है। पेट भरने के लिए वे लाइन में लगते हैं तब खाना मिलता है। 

Latest Videos

बारबाडोस में बंद हो गए हैं रेस्टोरेंट-होटल
दरअसल तूफान के चलते बारबाडोस में सभी होटल, रेस्टोरेंट और दुकानें बंद हो गईं हैं। इसके चलते यह नौबत आ गई है। भारतीय टीम वहां फंस गई है। भारतीय टीम का होटल फिलहाल सीमित कर्मचारियों के साथ काम कर रहा है।

तूफान बेरिल के चलते बारबाडोस में आपातकाल जैसी हालत है। बीसीसीआई ने कहा है कि तूफान के गुजरने के बाद टीम इंडिया, सपोर्ट स्टाफ और मीडिया टीम को बारबाडोस से बाहर निकालने के लिए हर संभव मदद किया जाएगा। पत्रकार बोरिया मजूमदार ने बताया है कि होटल में सीमित स्टाफ होने के कारण भारतीय टीम को कतार में खड़े होकर कागज की प्लेटों पर खाना खाना पड़ा है।

 

 

साउथ अफ्रीका की टीम चार्टर फ्लाइट से लौटी
ऐसी जानकारी मिली है कि साउथ अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड ने CSA (Cricket South Africa) ने टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए चार्टर फ्लाइट की व्यवस्था की। इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम बारबाडोस से लौट गई। 

यह भी पढ़ें- जय शाह ने किया बड़ा खुलासा, श्रीलंका सीरीज से काम शुरू करेंगे टीम इंडिया के नए हेड कोच, जानें चर्चा में हैं किनके नाम

भारतीय टीम अभी भी बारबाडोस में है। भारतीय टीम को 1 जुलाई को बारबाडोस से लौटना था, लेकिन तूफान के कारण ऐसा नहीं हो सका। इस समय बारबाडोस हाई अलर्ट पर है। हवाई अड्डा तूफान के थमने के बाद ही खुलेगा। इसके बाद ही टीम इंडिया भारत के लिए उड़ान भर पाएगी।

यह भी पढ़ें- टी20 विश्व कप विजेता बनने के बाद विराट कोहली के भावुक पोस्ट ने इंटरनेट पर मचाया तहलका…

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM