सार

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के नए हेड कोच को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि नए हेड कोच अपना काम श्रीलंका सीरीज से शुरू कर देंगे।

 

खेल डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इस बीच चर्चा तेज है कि किसे नया कोच बनाया जाएगा। इस बीच BCCI के सचिव जय शाह ने इस संबंध में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि टीम इंडिया इसी महीने सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका जाएगी। इस सीरीज से नए हेड कोच अपना काम शुरू कर देंगे।

जय शाह ने सोमवार को नए कोच कब से काम शुरू करेंगे यह तो बताया, लेकिन यह जानकारी नहीं दी कि किस इस पद के लिए चुना गया है। चर्चा है कि पूर्व ओपनर गौतम गंभीर को भारतीय टीम का नया हेट कोच बनाया जा सकता है। क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने भी हेड कोच के उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया है। खबर है कि इंटरव्यू में गंभीर के साथ ही पूर्व भारतीय महिला कोच डब्ल्यू वी रमन को भी बुलाया गया था।

जय शाह ने बताया कि सेलेक्टर्स की नियुक्ति भी जल्द ही कर दी जाएगी। उन्होंने कहा, "कोच और सेलेक्टर्स की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी। CAC ने इंटरव्यू लिए हैं। कोच के लिए दो नाम चुने गए हैं। मुंबई पहुंचने के बाद वे जो फैसला करेंगे हम उसके अनुसार काम करेंगे।" बता दें कि भारतीय टीम 27 जुलाई से तीन टी-20 और तीन एकदिवसीय मैच खेलने श्रीलंका जाएगी।

यह भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा होटल में ट्रॉफी लेकर सोए...देखें वायरल फोटो...

सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी ने भारत को दिलाई जीत

भारत द्वारा 11 साल बाद आईसीसी खिताब जीतने पर जय शाह ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की तारीफ की। जय शाह ने कहा, "रोहित शर्मा 2023 में हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान कप्तान थे। भारत ने फाइनल छोड़कर सभी मैच जीते। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने बेहतर खेला। बारबाडोस में भी रोहित शर्मा कप्तान थे। इस बार हमने खिताब जीतने के लिए और भी कड़ी मेहनत की और बेहतर खेला। अगर आप दूसरी टीमों को देखते हैं तो पता चलता है कि अनुभव मायने रखता है। रोहित से लेकर विराट तक, सभी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अनुभव से बहुत फर्क पड़ता है। विश्व कप में आप ज्यादा प्रयोग भी नहीं कर सकते।"

यह भी पढ़ें- टी20 विश्व कप विजेता टीम इंडिया पर धनवर्षा: बीसीसीआई ने किया 125 करोड़ रुपये देने का ऐलान