RCB vs PBKS Final: आरसीबी को पहला खिताब जीताने वाले 5 पांडव... बल्ले, गेंद और फील्डिंग में मचाया धमाल

Published : Jun 04, 2025, 03:15 AM IST
virat kohli with ipl trophy

सार

RCB vs PBKS Final: आईपीएल 2025 का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने नाम कर लिया। इस जीत में आरसीबी के कई हीरो रहे। आईए उन 5 खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं, जो इस फाइनल में सबसे ज्यादा प्रभावशाली दिखे।

5 Heroes of RCB in Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल का खिताब आखिरकार अपने नाम कर लिया। 17 साल से चले आ रहे इस सूखे को रजत पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी ने खत्म कर दिया। विराट कोहली का लग्न अब जाकर सफल हो गया। फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रनों से शिकस्त दे दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 190 रनों का टोटल बनाया। उसके बाद गेंदबाजों ने पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों को 184 रनों के स्कोर पर ही रोक दिया।

IPL 2025 के फाइनल में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उसी प्रकार से खेल दिखाया, जैसा वो पूरे सीजन में करते आए थे। टीम की सबसे बड़ी कमजोरी ही आज सबसे बड़ी ताकत बन गई। बल्लेबाजी गेंदबाजी और फिल्डिंग में सभी ने एकसाथ मिलकर कमाल का प्रदर्शन किया। ऐसे में आईए हम आपको इस जीत के हीरो रहे उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

1. विराट कोहली

नॉकआउट मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला अवश्य चलता है। उनके बल्ले से पंजाब किंग्स के खिलाफ फाइनल में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। भले ही विराट ने 35 गेंदों पर 3 चौके की मदद से 43 रन बनाए। लेकिन, उनकी यह पारी टीम के मनोबल को मजबूत कर दिया।

2. रजत पाटीदार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने भी टीम के लिए उस समय अच्छी पारी खेली, जिस समय सबसे ज्यादा जरूरत थी। पाटीदार ने 16 गेंदों पर 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 26 रन बनाए, लेकिन टीम को बड़े स्कोर का प्लेटफॉर्म दे दिया।

3. क्रुणाल पांड्या

फाइनल में आरसीबी के लिए सबसे बड़े गेम चेंजर क्रुणाल पांड्या साबित हो। एक समय तेजी से लक्ष्य की ओर बढ़ रही पंजाब किंग्स को दो झटके देकर कमर ही तोड़ दी। उसके अलावा वो काफी किफायती भी रहे। उन्होंने 4 ओवर में केवल 17 रन दिए और 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, जिसमें एक प्रभसिमरन सिंह का विकेट शामिल था।

4. रोमारियो शेपर्ड

अब आपके मन में यह प्रश्न आया होगा, कि रोमारियो शेपर्ड ने बल्ले से रन नहीं बनाए फिर कैसे हीरो बने? इसपर हम आपको बता दें, उन्होंने पंजाब किंग्स के सेनापति कहे जा रहे श्रेयस अय्यर को केवल 1 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। वो क्षण मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट बन गया। अय्यर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालीफायर 2 में 87 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी। ऐसे में उनका विकेट लेना एक बहुत बड़ी बात थी।

5. फिल सॉल्ट

इस जीत में फिल सॉल्ट का योगदान भी काफी ज्यादा है। बल्लेबाजी में उन्होंने केवल 16 रन बनाए। लेकिन, फिल्डिंग में उनके द्वारा लिया गया लाजवाब कैच ने पंजाब के रन गति धीमी कर दी। सॉल्ट ने खतरनाक लग रहे प्रियांश आर्य को एक शानदार कैच लेकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। फाइनल जैसे बड़े प्रेशर में भी उनके क्रिएटिव दिमाग ने बेस्ट कैच लपक लिया।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

India vs South Africa 1st T20i: भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला टी20i कब और कहां खेला जाएगा?
Year Ender 2025: RCB और CSK नहीं, बल्कि गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुई ये टीम