'विराट तुम्हारी विरासत अमर...' RCB की जीत पर सचिन-युवराज सहित कई दिग्गजों ने दी बधाई, लिखा खास पोस्ट

Published : Jun 04, 2025, 01:30 AM IST
RCB TEAM IPL 2025 TROPHY

सार

RCB IPL Title: 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस जीत में बाद पूरे विश्व भर से टीम को बधाई मिल रही है। क्रिकेट के दिग्गज भी सराहना कर रहे हैं।

Legends Reactions after RCB Win Trophy: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 साल के बाद आखिरकार आईपीएल की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया। विराट कोहली का सपना भी उनके 18वें साल में पूरा हो गया। इस जीत के बाद पूरे आरसीबी समाज में खुशी का माहौल है। हर तरफ टीम के चाहनेवाले जश्न में डूब गए हैं। कहीं पटाखे फोड़े जा रहे हैं, तो कहीं डांस और धूम मची हुई है। किंग कोहली के फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। इसके अलावा दिग्गजों ने भी टीम के सराहना की है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सहित कई बड़ी हस्तियों ने पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए बेंगलुरु को बधाई दी है।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत में बाद अपने ऑफिशियल X हैंडल पर ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि "आरसीबी को उनके पहले आईपीएल खिताब पर बधाई। 18वें संस्करण में खिताब उठाने के लिए 18 नंबर की जर्सी पहनना अच्छा है। अच्छा खेल दिखाया और इसके हकदार भी हैं।" इसके अलावा सचिन ने पंजाब किंग्स की भी सराहना की। उन्होंने टीम के लिए लिखा “पंजाब किंग्स को एक बेहतरीन सीजन के लिए बधाई।”

बीसीसीआई की ओर से भी RCB को मिली बधाई

सचिन के अलावा बीसीसीआई के एक्जीक्यूटिव बोर्ड के सदस्य राजीव शुक्ला ने अपने X हैंडल पर लिखा है कि “18 साल की लंबी उम्मीद, दिल के टूटने और अटूट वफादारी के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आखिरकार आईपीएल चैंपियन बन गई है। यह जीत उन फैंस के लिए है, जो इस सब के दौरान आपके साथ खड़ा है। विराट कोहली आपको विरासत अमर है। बेंगलुरु आपको बधाई हो, आपकी प्रतीक्षा खत्म हुई।”

RCB की जीत पर युवराज सिंह ने लिखा शानदार पोस्ट

युवराज सिंह ने भी आरसीबी की जीत पर पोस्ट किया। उन्होंने अपने X हैंडल पर ट्वीट किया “बहुत ही लंबा इंतजार किया, लेकिन बेहतरीन स्टोरी इसके लायक हैं। इसके लिए विश्वास, जोश और जुनून की जरूरत है। आरसीबी को एक बेस्ट तरीके से जीता गया खिताब मुबारक हो। विराट कोहली को ढेरों सारी शुभकामनाएं। इस सीजन में भी एक टीम के साथ एक ही सपने में विश्वास रखा। यह पल किस तरह का था, जब एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल मैदान पर मौजूद थे। रजत पाटीदार और पूरी आरसीबी सहयोगी को जीत की बधाई।”

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL