दिग्गज क्रिकेटर एबी डी विलियर्स ने भारत के एक स्टार्टअप में किया निवेश, जानिए पूरी कहानी

Published : Jul 02, 2024, 06:45 PM ISTUpdated : Jul 02, 2024, 07:19 PM IST
AB de Villiers

सार

डी विलियर्स ने बतौर ब्रांड एंबेस्डर स्टार्टअप कंपनी (Supply 6) ज्वाइन भी किया है। हालांकि, उन्होंने इन्वेस्टमेंट कितना किया है, इसकी जानकारी नहीं सार्वजनिक की है।

AB De Villiers invested in Indian startup: दिग्गज क्रिकेटर एबी डी विलियर्स ने भारत के एक स्टार्टअप में इन्वेस्टमेंट किया है। एबी डी विलियर्स ने बेंगलुरू स्थित एक न्यूट्रिशन स्टार्टअप सप्लाई6 में अपना इन्वेस्टमेंट किया है। डी विलियर्स ने बतौर ब्रांड एंबेस्डर स्टार्टअप कंपनी (Supply 6) ज्वाइन भी किया है। हालांकि, उन्होंने इन्वेस्टमेंट कितना किया है, इसकी जानकारी नहीं सार्वजनिक की है।

बेंगलुरू बेस्ड स्टार्टअप ने बताया कि क्रिकेटर एबी डी विलियर्स ने कंपनी को ब्रांड एंबेस्डर के रूप में ज्वाइन किया है। सप्लाई 6 स्टार्टअप के कंज्यूमर डायरेक्टर ने बताया कि एबी डी विलियर्स के एथलेटिक्स एक्सलेंस वाले हेल्थ को हम उनके साथ स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप में इस्तेमाल करेंगे और अपने न्यूट्रिशनल प्रोडक्ट्स को एक स्वस्थय जीवन के लिए उपयोगी बनाएंगे।

कौन हैं स्टार्टअप के फाउंडर?

बेंगलुरू बेस्ड न्यूट्रिशनल स्टार्टअप सप्लाई 6 के फाउंडर वैभव भंडारी और राहुल जैकब हैं। दोनों ने 2019 में यह स्टार्टअप शुरू किया था। सप्लाई 6 एक हेल्थ फूड एंड कन्वीनिएंट ब्रांड है।

डी विलियर्स ने क्या कहा?

एबी डी विलियर्स ने कहा कि सप्लाई 6 ब्रांड एक तेजी से विस्तार ले रहा काफी प्रभावी हेल्थ फूड प्रोडक्ट ब्रांड है। इससे जुड़कर मुझे अपने भीतर एक हेल्दियर लाइफस्टाइल के लिए प्रमोट करने की इच्छा जागृत हुई है। हम सब मिलकर लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए बेहतर उपाय बताएंगे।

हमारे मिशन से डी विलियर्स की लाइफ स्टाइल मेल खाती

सप्लाई 6 के को-फाउंडर राहुल जैकब ने कहा कि एबी डी विलियर्स का हमारी कंपनी से जुड़ना एक बेहतर और डायनमिक अप्रोच है। क्योंकि डी विलियर्स हमारे ब्रांड के लिए एक्सलेंट फिट हैं। उनका उनके करियर और हेल्थ के प्रति जो डायनमिक अप्रोच है वह हमारे विजन से परफेक्टली मैच खाता है। हम खुश हैं कि हमारे पार्टनरशिप से हमारे ब्रांड को विस्तान मिलने में सहायता मिलेगी साथ ही हमारे दर्शक भी इससे लाभान्वित होंगे। उनका खेल जगत में जो रेपुटेशन और प्रशंसकों का विश्वास है, वह हम अपने ब्रांड में भी वैसा ही रेपुटेशन और ट्रस्ट बिल्ड करने में सफल होंगे।

यह भी पढ़ें:

अब रविंद्र जडेजा ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, टी20 विश्व कप विजेता बनी टीम इंडिया के तीसरे क्रिकेटर का संन्यास

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL