बारबाडोस की ओर बढ़ रहा एक और तूफान, भारतीय खिलाड़ियों को लाने के लिए BCCI ने किया ये इंतजाम

तूफान के चलते बारबाडोस में फंसे भारतीय खिलाड़ियों को वापस लाने के लिए बीसीसीआई ने स्पेशल फ्लाइट का इंतजाम किया है। बारबाडोस की ओर एक और तूफान बढ़ रहा है।

Vivek Kumar | Published : Jul 2, 2024 6:15 AM IST

खेल डेस्क। टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बारबाडोस में तूफान आने के चलते फंसे हुए हैं। चिंता की बात यह है कि बारबाडोस की ओर एक और तूफान बढ़ रहा है। वहां की पीएम ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है। इस बीच बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और मीडियाकर्मियों को वापस लाने के लिए चार्टेड फ्लाइट की व्यवस्था की है।

भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को स्पेशल फ्लाइट से बारबाडोस रवाना होगी। शनिवार को टी20 विश्व कप का फाइनल मैच बारबाडोस में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। इसके बाद तूफान बेरिल के चलते भारतीय टीम बारबाडोस में फंस गई। एक जुलाई को तूफान बेरिल श्रेणी 4 के तूफान में बदल गया।

अब ऐसी जानकारी मिल रही है कि भारतीय टीम मंगलवार शाम करीब छह बजे (स्थानीय समय अनुसार) बारबाडोस से रवाना हो सकती है। उस वक्त भारत में बुधवार करीब 3:30 AM होगा। टीम के बुधवार शाम (भारतीय समय अनुसार) करीब 7:45 बजे दिल्ली आने की उम्मीद है।

बारबाडोस की पीएम ने दी 'एक और तूफान' की चेतावनी

बारबाडोस की पीएम मिया मोटली ने बताया है कि एयरपोर्ट अगले छह से 12 घंटों में चालू हो जाएगा। इसे तूफान के चलते बंद किया गया है। उन्होंने कहा, "ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें कल देर रात या आज या कल सुबह रवाना होना था। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उन्हें यह सुविधा मिले। मैं उम्मीद करती हूं कि अगले छह से 12 घंटों के भीतर हवाई अड्डा खुल जाएगा।"

सोमवार को बारबाडोस और इसके आस-पास के द्वीपों पर जानलेवा तूफान आए। बारबाडोस की आबादी करीब तीन लाख है। यहां रविवार शाम से ही लॉकडाउन लगा हुआ है। दुकानें, होटल और रेस्टोरेंट बंद हैं।

मिया मोटली ने कहा, “हम यह सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहे हैं कि बारबाडोस में सभी सुरक्षित रहें। बारबाडोस के लोग और क्रिकेट विश्व कप देखने के लिए आए गेस्ट सुरक्षित रहें। हम बहुत भाग्यशाली थे कि तूफान जमीन पर नहीं आया। तूफान हमसे 80 मील दक्षिण में था, जिससे नुकसान तट तक सीमित रहा।”

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Mallikarjun Kharge LIVE: राज्यसभा में विपक्ष के नेता का संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब
Rahul Gandhi LIVE: धन्यवाद प्रस्ताव | 18वीं लोकसभा
यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए BJP ने उतारी मंत्रियों की टीम, 16 दिग्गजों को मिली जिम्मेदारी
Amit Shah LIVE: गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली स्थित संसद पुस्तकालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
T20 World Cup जीतने के बाद बारबाडोस में फंसी टीम इंडिया, Jay Shah भी नहीं निकल पाए । Hurricane beryl