
स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा ने इस समय अपने बल्ले से विश्व क्रिकेट में सनसनी मचा रखी है। एशिया कप 2025 में उन्होंने 6 मैचों में 314 रन बना दिए। इतना ही नहीं, 200+ के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी भी की है। ऐसे में उनके फैंस की तादाद काफी अधिक हो चुकी है। अभिषेक का हरेक समर्थक उन्हें मैदान पर चौके और छक्के लगाते हुए देखना चाहता है, लेकिन एशिया कप खत्म हो चुका है। अगर आप भी अभिषेक के फैन हैं और यह जानने के लिए बेताब हैं कि वो अगला मैच कब खेलेंगे? तो चलिए हम आपको पूरी जानकारी देते हैं...
अभिषेक शर्मा क्रिकेट के मैदान पर सिर्फ 1 दिन के बाद ही नजर आने वाले हैं। जी हां, भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। दूसरे और तीसरे वनडे के लिए अभिषेक को टीम में शामिल किया गया है। दोनों टीमों के बीच दूसरा ODI मैच 3 अक्टूबर को ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में खेला जाएगा। ऐसे में अभिषेक उस दिन फील्ड पर दिखेंगे। हालांकि, प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह बनती है या नहीं...ये देखने वाली बात होगी। लेकिन, जिस तरह अभिषेक का बल्ला गरज रहा है, उसे देख ऐसा लगता है कि उनका बतौर ओपनर खेलना लगभग तय ही है।
भारतीय सीनियर टीम इसी महीने ऑस्ट्रेलिया के दौर पर जा रही है, जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक शर्मा को वनडे श्रृंखला के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में जगह मिल सकती है। उनके शानदार लय को देखते हुए बीसीसीआई उन्हें मौका दे सकती है। अभी तक अभिषेक ने भारतीय टीम के लिए वनडे में डेब्यू नहीं किया है।
और पढ़ें-अभिषेक शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ बना डाले 5 बड़े रिकॉर्ड, एशिया कप में बल्ले से मचाया गदर
वनडे सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20i सीरीज शुरू हो जाएगी। ऐसे में टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में अभिषेक शर्मा की जगह पक्की है। अभी बीसीसीआई द्वारा टीम का स्क्वॉड अनाउंस नहीं हुआ है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पहली बार यंग टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जाकर टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी।
और पढ़ें- अभिषेक शर्मा ने कोहली के रिकॉर्ड पर डाला विराट संकट, फाइनल में इतिहास रचने के बेहद करीब