Afghanistan Video: अफगानिस्तान की सड़कों पर प्रशंसकों का उमड़ पड़ा हुजूम, हजारों की संख्या में मनाया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत का जश्न

Published : Jun 23, 2024, 03:15 PM ISTUpdated : Jun 23, 2024, 03:20 PM IST
Afghanistan Fans celebrate

सार

ऑस्ट्रेलिया पर ICC T20 World Cup की ऐतिहासिक जीत के बाद अफगानिस्तान की सड़कों पर प्रशंसक जश्न मना रहे हैं। यह अफगानिस्तान क्रिकेट इतिहास का सबसे महान पल है।

Afghanistan Fans celebrate: ऑस्ट्रेलिया पर ICC T20 World Cup की ऐतिहासिक जीत के बाद अफगानिस्तान की सड़कों पर प्रशंसक जश्न मना रहे हैं। यह अफगानिस्तान क्रिकेट इतिहास का सबसे महान पल है। बता दें कि आज भारतीय समयानुसार 23 जून को ICC T20 World Cup में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच सुपर 8 का मुकाबला खेला गया था। इस मैच में राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान टीम ने पूरे 20 ओवर में 148 रनों का स्कोर खड़ा किया था। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारूओं ने 20 ओवर में सिर्फ 127 रन ही बना सकी और पूरी टीम ऑल आउट हो गई औऱ 21 रनों से जीत हासिल कर ली।

 

 

इस तरह से अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया से 50 ओवर वाले विश्व कप 2023 के हार का बदला भी ले लिया। टीम को मिली सबसे बड़ी जीत पर अफगानिस्तान की सड़कों पर प्रशंसकों का हुजूम उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर कर जश्न मनाने लगे। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर, ऑस्ट्रेलिया से लिए विश्व कप 2023 के बदला, टी20 वर्ल्ड कप में 21 रनों से दी शिकस्त

ऑस्ट्रेलिया को जीतना होगा भारत से

अफगानिस्तान टी 20 विश्व कप के सुपर 8 में ग्रुप 1 में है। इस ग्रुप में अफगानिस्तान के अलावा इंडिया, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया है। भारत ने एक तरफ अपने दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में जाने के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को मिली हार से ग्रुप पूरी तरह से खुल गया है। अब कल खेले जाने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को किसी भी कीमत पर जीत हासिल करनी होगी। वरना उनका सफर खत्म हो सकता है।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पांड्या के हरफनमौला प्रदर्शन पर खुशी से गदगद हुए जय शाह, किया ऐसा ट्वीट, जो रहा जमकर वायरल

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL