BAN vs SL Asia Cup 2023: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 66 गेंद रहते 5 विकेट से हराया, यह रहे मैच के हीरो

एशिया कप 2023 (Asia Cup BAN vs SL) में गुरूवार 31 अगस्त को बांग्लादेश बनाम श्रीलंका के बीच मैच खेला गया। यह मुकाबला श्रीलंका के कैंड स्थित पलेक्क्ल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां श्रीलंका ने 5 विकेट से जीत दर्ज की है।

 

BAN vs SL Live Updated. एशिया कप 2023 का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश बनाम श्रीलंका के बीच खेला गया। टॉस जीतने के बाद बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 164 रनों पर ऑलआउट हो गई। वहीं श्रींलंका का टीम ने 11 ओवर शेष रहते 5 विकेट से यह मैच जीत लिया है। श्रीलंका की तरफ से समरविक्रमे और असलंका ने हाफ सेंचुरी जड़ी है।

इससे पहले बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश की शुरूआत अच्छी नहीं रही और दो विकेट जल्दी गिर गए। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन शंटो ने 89 रन बनाए। वहीं श्रीलंकाई गेंदबाज पथिराना ने 4 विकेट लेकर बांग्लादेश को 164 रनों सिमटा दिया। अब श्रीलंका को जीत के लिए सिर्फ 165 रनों की दरकार है।

Latest Videos

कैंडी में क्या है बांग्लादेश का रिकॉर्ड

श्रीलंका के कैंडी क्रिकेट स्टेडियम की बात करें तो यहां पर बांग्लादेश ने केवल 1 वनडे मैच खेला है, जिसमें उन्हें जीत मिली थी। वह मैच करीब 10 वर्ष पहले 2013 में खेला गया था। दूसरी तरफ श्रीलंका के रिकॉर्ड की बात करें तो वे अक्सर बांग्लादेश को हरा देते हैं और उनके जीत का प्रतिशत करीब 81 प्रतिशत है। पाकिस्तान भी बांग्लादेश के खिलाफ 86 प्रतिशत मुकाबले जीत जाता है। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच अभी तक पिछले 10 मैचों में श्रीलंका को 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

 

 

एशिया कप में श्रीलंकाई टीम का रहा वर्चस्व

एशिया कप की बात करें तो इस टीम ने कुल 6 बार एशिया कप पर कब्जा किया है। अब तक कुल 15 सीजन हुए हैं, जिसमें से 6 बार श्रीलंका ने जीत दर्ज की है। पाकिस्तान दो बार और भारत ने 7 बार खिताब पर कब्जा किया है। श्रीलंका की टीम 1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022 में एशिया कप जीता है।

यह है बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन- मोहम्मद नईम, तंजीद हसन, अनामुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मेंहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम।

यह है श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन- दासुन शनाका, दिमुथ करूणारत्ने, पथुम निसांका, कुशाल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका, धनंजय डिसिल्वा, दुशान हमंथा, महीश तीक्षणा, बिनुरा फर्नांडो, मसुन रजिथा।

यह भी पढ़ें

INDIA vs PAKISTAN मैच में टूट सकते है ये 4 बड़े Records, विराट-रोहित तोड़ सकते है सचिन से लेकर माही का रिकॉर्ड

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार