Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत करने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने संकेत दिए हैं कि इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह का इस्तेमाल पूरी तरह से नहीं किया जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के धुआंधार बॉलर जसप्रीत बुमराह की 11 महीने बाद क्रिकेट में वापसी हुई है। हाल ही में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की t20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की और 2-0 से यह सीरीज अपने नाम की। अब जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2023 में भी भारतीय टीम का हिस्सा रहने वाले हैं, लेकिन अपने अभियान की शुरुआत करने से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने संकेत दिया है कि जसप्रीत बुमराह का इस्तेमाल एशिया कप में पूरी तरह से नहीं किया जाएगा।
धीरे-धीरे टीम में वापसी करेंगे जसप्रीत बुमराह
एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका उड़ान भरने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि बुमराह को धीमी गति से एक्शन में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा का वापस आना और उन्हें अच्छी गेंदबाजी करते देखना बहुत अच्छा है। जसप्रीत ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें हमने बहुत मिस किया। पिछले दो सालों से उन्होंने ज्यादा खेल नहीं खेला है। हम धीरे-धीरे उन्हें टीम में शामिल करेंगे। वर्ल्ड कप 2023 से पहले उन्हें तैयार करने के लिए पूरा एक महीना है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा दोनों के टीम में होने से हमें तेज गेंदबाजी में ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे।
वन डे फॉर्मेट में 10 ओवर फेंकता है एक गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में t20 इंटरनेशनल मैच खेला, जिसमें एक गेंदबाज को चार ओवर फेंकने होते हैं। लेकिन वनडे फॉर्मेट में एक बॉलर को 10 ओवर फेंकने पड़ते हैं। ऐसे में राहुल द्रविड़ का कहना है कि उन्हें धीरे-धीरे एक्शन में लाया जाएगा, तो ऐसे में हो सकता है कि एशिया कप में उन्हें एक-दो मैचों में आराम दिया जाए या फिर उनसे पूरे 10 ओवर ना करवाए जाए। बता दें कि एशिया कप 2023 में भारतीय टीम 2 सितंबर को अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है, जिसमें उसका मुकाबला पहले मैच में ही उनके चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से श्रीलंका के कैंडी में होने वाला है।