एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से हो चुका है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और नेपाल (Pakistan vs Nepal ODI Match) के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी और 342 रन बनाए।
Pakistan vs Nepal ODI Live Updates. एशिया कप 2023 का शानदार आगाज पाकिस्तान बनाम नेपाल के बीच हुआ और पाकिस्तान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर 6 विकेट खोकर 342 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम ने 151 रनों की बड़ी पारी खेली। वहीं इफ्तिखार ने 109 रन बनाए। बाद में 343 रनों का पीछा करने उतरी नेपाल की पूरी टीम सिर्फ 104 रनों पर आलआउट हो गई। इस तरह से पाकिस्तान ने एशिया कप का पहला मैच 238 रनों से जीत लिया है।
कैसी होगी पाकिस्तान की टीम
रिपोर्ट्स की मानें तो बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में फखर जमान और इमाम-उल-हक को ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया जाएगा। इमाम-उल-हक ने हाल-फिलहाल में बढ़िया बल्लेबाजी की है, ऐसे में टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी की भूमिका निभाएंगे। पाकिस्तान की टीम में शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह जैसे युवा स्पीड स्टार हैं, जो किसी भी टीम के खिलाफ अपनी आग उगलती गेंदों से कहर बरपा सकते हैं। दोनों खिलाड़ियों के अलावा मोहम्मद नवाज ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे।
कैसी है नेपाल की क्रिकेट टीम
जहां तक नेपाल की क्रिकेट टीम की बात है तो नेपाल ने अप्रैल-मई में आयोजित हुए एसीसी मेंस प्रीमियर कप 2023 में बेहतर प्रदर्शन किया है। यह टीम फाइनल जीत चुकी है और फाइनल मुकाबले में नेपाल ने संयुक्त अरब अमीरात की टीम को 7 विकेट से हरा दिया था। नेपाल की टीम में कुशल मल्ला उम्दा खिलाड़ी के तौर पर उभरे हैं और पिछली 4 पारियों में 238 रन बना चुके हैं। नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल भी बेहतर फॉर्म में दिख रहे हैं। टीम में आसिफ शेख के अलावा भीम शर्की को भी चुना जा सकता है। वहीं, केसी और ललित राजबंशी भी टीम में जगह बना सकते हैं।
यह है पाकिस्तान की टीम- फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ।
यह नेपाल की टीम- कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, रोहित पौडेल, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, संदीप लछिमाने, सोमपाल कामी, करण केसी, ललित राजबंशी और गुलसन झा।
यह भी पढ़ें