एशिया कप 2023 को लेकर जल्द ही बड़ी घोषणा हो सकती है और इसे पाकिस्तान की जगह किसी दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है- सोर्स बीसीसीआई
स्पोर्ट्स डेस्क : इस साल पाकिस्तान में एशिया कप 2023 का आयोजन किया जाना था, लेकिन इससे पहले ही भारत ने पाकिस्तान जाकर यह टूर्नामेंट खेलने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद से ही पाकिस्तान की मेजबानी को लेकर तलवार अधर में लटक रही है। कहा जा रहा है कि जल्द ही इस टूर्नामेंट को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट कराया जा सकता है।
UAE या कतर में आयोजित हो सकता है एशिया कप 2023
बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार एशिया कप 2023 का आयोजन यूएई या फिर कतर में हो सकता है। बीसीसीआई का मानना है कि क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान एक सुरक्षित जगह नहीं है। ऐसे में उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के वहां जाने से इनकार किया था।
हो जाएगा पाकिस्तान का बंटाधार
अगर एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान से छिन जाती है या पाकिस्तान में इसका आयोजन नहीं होता है, तो इससे पाकिस्तान को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है और एक बार फिर विश्व मंच पर यह बात साबित हो जाएगी कि पाकिस्तान में क्रिकेट खेलना सुरक्षित नहीं है।
बीसीसीआई और पीईबी के बीच तकरार
बता दें कि बीसीसीआई ने पाकिस्तान जाकर एशिया कप खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने भी धमकी दी थी कि अगर भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आता तो वह वनडे खेलने के लिए भारत भी नहीं आएगा। जिसका आयोजन इस साल भारत में किया जाना है, लेकिन पाकिस्तान ने बांग्लादेश में अपने मैच खेलने की बात कही थी। हालांकि, इस खबर का आईसीसी ने खंडन कर दिया था और कहा था कि विश्व कप के सभी मुकाबले भारत में ही अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाएंगे।
ये टीमें होंगी शामिल
बता दें कि एशिया कप 2023 में एशिया कप का आयोजन सितंबर में किया जाना है। जिसमें पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें शामिल होगी।
और पढे़ं- IPL 2023 में सुरों की महफिल सजाएंगे अरिजीत सिंह, बाहुबली की हीरोइन देंगी शानदार परफॉर्मेंस