विराट कोहली ने बेच दी अपनी करोड़ों की कारें, जाने आखिर क्यों लिया किंग ने ऐसा फैसला

Published : Mar 30, 2023, 07:47 AM IST
Virat Kohli sold many of his luxury cars

सार

यह तो हम सभी जानते हैं कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लग्जरी कारों का कितना शौक है, लेकिन हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी कई लग्जरी कारों को बेच दिया है।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली की लग्जरी लाइफ से हम सभी वाकिफ हैं। उनके पास इंडियन से लेकर विदेशी कारों का शानदार कलेक्शन है। कुछ समय पहले दिल्ली के स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान वह अपनी लग्जरी कार लेकर पहुंचे थे, जिसकी तस्वीर खूब वायरल हुई थी। लेकिन हाल ही में विराट कोहली ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी अधिकतर महंगी कारों को बेच दिया है। आखिर किंग कोहली ने ऐसा क्यों किया आइए हम आपको बताते हैं?

इस वजह से कोहली ने बेची अपनी सारी कारें

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत से पहले आरसीबी के पॉडकास्ट पर कई सारे क्रिकेटर्स का इंटरव्यू हो रहा है। हाल ही में आरसीबी के शो पर बातचीत करते हुए विराट कोहली ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी ज्यादातर लग्जरी कारों को बेच दिया हैं। विराट ने कहा कि मेरे पास मौजूद ज्यादातर कार्स ऐसी थी जिनको मैंने जोश में आकर खरीदा था, लेकिन उनमें से कई कारें में मुश्किल से चला पाया। 1 पॉइंट के बाद मुझे लगा कि यह सब बेकार चीज है और उसका कोई यूज़ नहीं है, इसलिए मैंने अपनी ज्यादातर कारों को बेच दिया। अब मेरे पास सिर्फ इतनी ही गाड़ियां है जिनका इस्तेमाल करता हूं।

बड़े होने पर महसूस हुई जिम्मेदारी

इतना ही नहीं विराट कोहली ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं आपको चीजें ज्यादा बेहतर तरीके से समझ आने लगती है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जब आप बड़े होते हैं तो आप मैच्योर हो जाते हैं और तब आपको खिलौनों की जरूरत कम महसूस होती है। यह प्रैक्टिकल होने की भी बात है।

जल्द आईपीएल में धमाल मचाएंगे किंग कोहली

विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हाल ही में टी-20 से लेकर वनडे और टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने शानदार शतक जड़ा था। अब वह आईपीएल के मंच पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते नजर आएंगे। बता दें कि पिछले सीजन उन्होंने 16 मैचों में 341 रन ही बनाए थे और पूरे आईपीएल करियर में उनके नाम 6624 रन दर्ज हैं।

और पढ़ें- IPL 2023 में सुरों की महफिल सजाएंगे अरिजीत सिंह, बाहुबली की हीरोइन देंगी शानदार परफॉर्मेंस

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 खिलाड़ी जिनपर RCB लुटा सकती हैं खूब पैसे
IND vs SA 3rd T20i: भारतीय Playing XI से 3 खिलाड़ियों का पत्ता साफ! गुस्से में गंभीर, खूंखार टीम तैयार